अमृतसर में इमिग्रेशन एजेंट के घर NIA का छापा:अवैध तरीके से विदेश भेजने की आशंका; दस्तावेज खंगाल रही टीम, इलाके में सुरक्षा कड़ी
1 day ago

पंजाब के अमृतसर शहर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक घर पर छापा मारा। ये छापा विशाल शर्मा नाम के युवक के घर पर पड़ा, जो रंजीत एवेन्यू में इमिग्रेशन (विदेश भेजने से जुड़ा काम) करता है। एनआईए की टीम सुबह-सुबह वहां पहुंची और घर में रखे दस्तावेजों की अच्छे से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया। इस दौरान वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। विदेश भेजने के मामलों में NIA कर रही जांच सूत्रों के अनुसार एनआईए को युवक के व्यवसाय से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि या गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ, NIA इस साल की शुरुआत से ही उन इमिग्रेशन का काम करने वालों पर नजर रखे हुए है, जो अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। अभी तक NIA ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये जांच इसी मामले को लेकर चल रही है।
Click here to
Read more