अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले आरोपी गिरफ्तार:विदेश में बैठे शेरा के संपर्क में थे; बोले-आतंकी पन्नू ने वादा करके नहीं दी पेमेंट
3 hours ago

पंजाब के अमृतसर में 6–7 अगस्त की रात तीन स्थानों पर लिखे गए खालिस्तानी नारे के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मात्र 24 घंटों में इस गुत्थी को सुलझा लिया। वहीं, आरोपियों ने सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर आरोप लगाया कि उसने काम करवाने के बाद भी पेमेंट नहीं की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की मूवमेंट ट्रैक की और 24 घंटे में उन्हें पकड़ लिया। दोनों ही आरोपी गुरदासपुर में बटाला के दर्गाबाद गांव के निवासी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेश में बैठे शमशेर सिंह उर्फ शेरा मान के संपर्क में थे। शेरा मान ने उन्हें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देश पर यह काम करने को कहा था। स्नैपचैट से मिला नारे लिखने का डिजाइन आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी कि नारे लिखने के डिजाइन और निर्देश स्नैपचैट के माध्यम से भेजे गए थे। जिसे देखकर ही आरोपियों ने शिवाला बाग भाइयां, खालसा कॉलेज और कचहरी परिसर में नारे लिखे थे। आरोपियों को पैसे देने का दिया था लालच आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शेरा के माध्यम से पैसे देने का लालच देकर फंसाया था। उन्हें इस काम के बदले पैसे दिए जाने थे। कहा गया था कि जैसे ही नारे लिखने की वीडियो भेजोगे, पैसे मिल जाएंगे। लेकिन उन्हें पैसे मिले ही नहीं ।
Click here to
Read more