Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भास्कर अपडेट्स:अरुणाचल प्रदेश में स्कूल हॉस्टल में आग, 8 साल के छात्र की मौत; तीन बच्चे घायल

    20 hours ago

    2

    0

    अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल में आग लग गई। हादसा रविवार तड़के करीब 2 बजे हुआ। इसमें कक्षा 3 के छात्र ताशी जेम्पेन (8 साल) की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। उन्हें पहले टाटो अस्पताल (85 किमी दूर) ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए आलो अस्पताल (130 किमी दूर) भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने कहा कि गांव में बिजली नहीं है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। यह गांव मोनीगोंग कस्बे से 17 किमी दूर और सेना की आखिरी चौकी तदाडेगे गांव के पास है। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली में हेरोइन गिरोह का खुलासा, 2 महिला मास्टरमाइंड गिरफ्तार; 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त दिल्ली पुलिस ने दो महिला ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार कर एक बड़े हेरोइन सिंडिकेट का खुलासा किया है। दोनों के पास से 1,049 ग्राम जब्त हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों महिलाओं को 22 अगस्त को जीटीबी अस्पताल के पास छापेमारी के दौरान पकड़ा गया, जब वे डी-ब्लॉक झुग्गी नंद नगरी में हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रही थीं। दोनों नीले रंग के स्कूटर पर सवार थी, जिसे जब्त कर लिया गया। दोनों महिलाओं के पास से कैश और मोबाइल फोन भी मिला है। महिलाओं की पहचान नंद नगरी की रहने वाली 54 साल की सीमा और शाहदरा में रहने वाली उसकी 43 साल की भाभी समिता के रूप में की गई है। सीमा कई आपराधिक मामलों में एक आदतन अपराधी है। वह करीब 20 साल से दिल्ली में ड्रग्स के धंधे में एक्टिव है। उस पर साल 2000 से अब तक एनडीपीएस अधिनियम के 10 और आबकारी अधिनियम के 30 मामले दर्ज हैं। डिप्टी NSA बनाए गए अनीश दयाल सिंह, 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं; NSG की कमान भी संभाल चुके 1988 बैच के रिटायर्ड IPS अधिकारी, CRPF और ITBP के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है। अनीश को 2024 में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। दिसंबर 2024 में अनीश रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट के समय अनीश CRPF के DG थे। मणिपुर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार मणिपुर के थौबल जिले में पुलिस ने पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को लिलोंग उशोइपोकपी थारोरोक में छापेमारी की, जिसके बाद एक आरोपी के घर से 2.27 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया गया, जबकि दूसरे तस्कर के घर से 45 ग्राम ड्रग जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपए है। मेथामफेटामाइन, जिसे आइस या क्रिस्टल मेथ भी कहा जाता है, एक बहुत नशीला पदार्थ है। भारत ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम की पहली फ्लाइट की सफल टेस्टिंग की भारत ने 23 अगस्त को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) की पहली फ्लाइट की सफल टेस्टिंग की। DRDO की तरफ से यह टेस्टिंग शनिवार दिन में करीब 12:30 बजे हुई। IADWS एक मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन के हवाई हमलों से देश की रक्षा करने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सफल टेस्टिंग की जानकारी देते हुए X पर लिखा- मैं IADWS के सफल विकास के लिए DRDO, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई देता हूं। इस अनूठे फ्लाइट टेस्ट ने हमारे देश की मल्टी लेयर एयर डिफेंस क्षमता को स्थापित किया है। यह दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ देश के डिफेंस सिस्टम को मजबूत करेगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि IADWS के मल्टी लेवल एयर डिफेंस सिस्टम में स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), बहुत कम रेंज वाली एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें (VSHORADS) और एक लेजर आधारित हाई पावर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं। गुजरात में BSF ने 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, बंगाल में बांग्लादेशी पुलिस अफसर घुसपैठ करते गिरफ्तार गुजरात में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को एक जॉइंट ऑपरेशन में बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) बीबीके के पास कोरी क्रीक एरिया में एक इंजन लगी देसी नाव के साथ 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा। यह ऑपरेशन 68वीं बटालियन BSF, 176वीं बटालियन BSF और जल विंग ने स्थानीय गश्ती नौकाओं की मदद से अंजाम दिया। इससे पहले, BSF ने शनिवार को ही शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच बांग्लादेश पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था। घुसपैठिए की पहचान साझा नहीं की गई। वह हकीमपुर सीमा चौकी के पास पकड़ा गया था। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया कि नियमित गश्त के दौरान BSF के जवानों ने अधिकारी को रोका। उसकी तलाशी लेने पर, पहचान पत्र मिले, जिससे पुष्टि हुई कि घुसपैठिया बांग्लादेशी पुलिस का सीनियर अधिकारी था। उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया। BSF अधिकारियों ने बताया कि यह असाधारण मामलों में से एक है जब किसी बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान के बूंदी में घरों में चंबल का पानी घुसा:जम्मू IIIM कैंपस में पानी भरा, 150 स्टूडेंट फंसे; यूपी में नदी-नाले उफान पर
    Next Article
    UAE: Dubai Police opens new fully automated 24/7 Smart Police Station at Dragon Mart

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment