भास्कर अपडेट्स:BSF ने बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को भारत में घुसपैठ करते पकड़ा, पूछताछ जारी
1 day ago

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते गिरफ्तार किया। घुसपैठ की कोशिश हकीमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास हुई थी। जानकारी के मुताबिक, यह अधिकारी बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। BSF ने बताया कि पूछताछ जारी है। आज की अन्य बढ़ी खबरें... केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर लोकसभा में TMC सांसद को धक्का देने का आरोप, स्पीकर से कार्रवाई की मांग तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर मुर्शिदाबाद के सांसद अबू ताहिर खान को लोकसभा में धक्का देने का आरोप लगाया है। TMC नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 21 अगस्त को लिखे पत्र में TMC की लोकसभा उपनेता शताब्दी रॉय और सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बुधवार 20 (अगस्त) को 30 दिन से ज्यादा जेल में रहने वाले पीएम-सीएम और मंत्रियों को हटाने वाला बिल पेश किया जा रहा था। इस दौरान अबू ताहिर सदन के वेल के पास खड़े थे और बिल का विरोध कर रहे थे तो बिट्टू ने उन्हें बलपूर्वक और हिंसक रूप से धक्का दिया। उन्होंने कहा कि अबू कई महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हिंसक तरीके से धक्का देना चौंकाने वाला है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जब बिल पेश किया था तब TMC सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ी और कागज के गोले बनाकर शाह की ओर फेंके थे। RSS चीफ भागवत बोले- पारंपरिक खेती और नई तकनीक से भारत आत्मनिर्भर बन सकता है RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि खेती और पशुपालन में अगर पारंपरिक तरीकों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा जाए तो भारत कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। वे छत्रपति संभाजीनगर में ज्येष्ठ पशुवैद्य प्रतिष्ठान के 28वें स्थापना दिवस पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में किसानों, पशु चिकित्सकों और छात्रों को सम्मानित किया गया। भागवत ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति दिखाती है कि भारत को खेती-किसानी में आत्मनिर्भर होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पहले भी भारतीय परंपरा में पशु चिकित्सा और खेती का गहरा ज्ञान रहा है। शालिहोत्र जैसे प्राचीन विशेषज्ञों ने घोड़ों की आयु और गुणवत्ता पर अध्ययन किया था। उन्होंने कहा कि अब लोगों का विश्वास देसी नस्ल की गायों और पारंपरिक खेती पर बढ़ रहा है। अगर इन्हें आधुनिक रूप में विकसित किया जाए तो किसान भी लाभ पाएंगे और देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। केरल में महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाला शख्स भी आग में झुलसा, मौत केरल के कन्नूर जिले में तीन दिन पहले एक महिला को आग लगाकर उसकी हत्या करने वाले 40 वर्षीय शख्स की भी झुलसने से मौत हो गई। मृतक जिजेश कन्नूर जिले के इरिक्कुर के पास कुट्टावु का रहने वाला है। जिजेश ने 20 अगस्त को उरुवांचल कुट्टियाट्टूर निवासी प्रवीणा (39) पत्नी अजीश को उसके घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। 21 अगस्त को अस्पताल में प्रवीणा की मौत हो गई थी। घटना में जिजेश भी गंभीर रूप से जल गया था और शनिवार को परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिजेश और प्रवीणा एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन पिछले कई साल से उनके बीच कोई संपर्क नहीं था। जिजेश प्रवीण की हत्या करने और आत्महत्या करने के इरादे से घर पहुंचा था। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का स्लीपर सेल गिरफ्तार, घाटी में आतंकियों की मदद का आरोप जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अल्ताफ हुसैन है। वह शोपियां के रेबन गुंड का रहने वाला है। जांच एजेंसी ने कहा कि अल्ताफ हिजबुल के लिए ओवर-ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था और कई साल से घाटी में आतंकियों की मदद कर रहा था। हिजबुल पिछले 36 साल से कश्मीर घाटी में सक्रिय है। आतंकी संगठन ने 2000 में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया था। सेना बीते सालों में हिजबुल से जुड़े सैकड़ों आतंकियों को खत्म कर चुकी है। भारतीय एयरस्पेस पाकिस्तानी विमानों के लिए 24 सितंबर तक बंद रहेगा भारत ने 24 सितंबर तक पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखने का फैसला किया है। भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया था। भारतीय एयरस्पेस बंद होने की वजह से अब तक पाकिस्तान को पहले दो महीनों में ₹1240 करोड़ का नुकसान हो चुका है। 30 अप्रैल से दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए एयरस्पेस बंद कर रखा है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने भी अपना एयरस्पेस 24 सितंबर तक बंद करने की घोषणा की थी। नेशनल स्पेस डे पर इसरो का आयोजन, PM बोले- हम भारत का अंतरिक्ष यात्री पूल बनाने जा रहे, युवा इसमें शामिल हों भारत मंडपम में ISRO ने दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और ISRO चीफ वी. नारायणन के अलावा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हुए। नेशनल स्पेस डे की थीम आर्यभट्ट से गगनयान तक रखी गई है। इस दौरान PM मोदी ने वीडियो मैसेज में कहा कि इस बार के स्पेस डे में अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है, आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है। यह देश के लिए गर्व की बात है। गढ़चिरौली में तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR, PM मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ा है मामला राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज की गई है। तेजस्वी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है। गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जम्मू-कश्मीर सरकार ने जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 215 स्कूलों का प्रबंधन अपने हाथ में लिया जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार से 215 स्कूलों का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है। ये स्कूल प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) और इसकी शैक्षणिक शाखा फलाह-ए-आम ट्रस्ट (FAT) से जुड़े बताए जा रहे हैं। यह कदम खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि कई स्कूलों के जमात-ए-इस्लामी या फलाह-ए-आम ट्रस्ट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध हैं। आदेश के मुताबिक, संबंधित जिला मजिस्ट्रेट/डिप्टी कमिश्नर अब इन स्कूलों का प्रबंधन संभालेंगे। वे जांच के बाद नई मैनेजिंग कमेटियां प्रस्तावित करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। आदेश में कहा गया है कि इन स्कूलों की मौजूदा मैनेजिंग कमेटी को तत्काल प्रभाव से जिला मजिस्ट्रेट/डिप्टी कमिश्नर अपने हाथ में लेंगे। आगे चलकर जांच पूरी होने के बाद नई मैनेजिंग कमेटी बनाई जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर कदम उठाएंगे। GST काउंसिल की 56वीं बैठक 3-4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की 56वीं बैठक अगले महीने 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में होगी। इसमें केंद्र सरकार के GST में प्रस्तावित सुधारों पर मुहर लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से संबोधन में GST 2.0 के जरिये बदलाव की बात कही थी। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने कहा था कि उसने GST के 12% और 18% के दो स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी इनकम टैक्स एक्ट, 2025 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह नया कानून 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह लेगा और अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।
Click here to
Read more