भास्कर अपडेट्स:राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रख्यात वैज्ञानिक जयंत नार्लीकर और एम आर श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया
2 months ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को खगोल वैज्ञानिक जयंत नार्लीकर और परमाणु वैज्ञानिक एम आर श्रीनिवासन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- उनका काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत नार्लीकर के निधन की खबर बेहद दुखद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित वैज्ञानिक डॉ. नार्लीकर ने अपने काम के जरिए एक अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। प्रख्यात खगोल भौतिक विज्ञानी पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. जयंत नार्लीकर का मंगलवार को पुणे में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। वहीं, देश के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रीनिवासन का मंगलवार को उधगमंडलम (तमिलनाडु) में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं। आज की अन्य प्रमुख खबरें... महाराष्ट्र के ठाणे में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, बच्चे समेत चार की मौत महाराष्ट्र के ठाणे के पास स्थित कल्याण शहर में मंगलवार दोपहर एक रिहायशी इमारत का स्लैब गिर गया। इसमें एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चार मंजिला इमारत में हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सोना तस्करी केस में एक्ट्रेस रान्या राव को मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहेंगी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु की आर्थिक अपराध कोर्ट से डिफॉल्ट बेल मिली है, लेकिन वह अभी भी जेल में रहेंगी। उन पर COFEPOSA जैसे सख्त कानून के तहत भी मामला दर्ज है, जो बिना ट्रायल के लंबे समय तक हिरासत की अनुमति देता है। रान्या और उनके सहयोगी तरुण कोंडाराजू को 2 लाख रुपए के मुचलके पर बेल दी गई। कोर्ट ने देश छोड़ने पर रोक की शर्त लगाई है। रान्या पर 14.2 किलो सोने की तस्करी का आरोप है, जिसकी कीमत ₹12.56 करोड़ से ज्यादा है। गिरफ्तारी 3 मार्च को हुई थी। वह बेंगलुरु सेंट्रल जेल में दो अन्य आरोपियों के साथ बंद हैं। जांच DRI, ED और CBI कर रही हैं। वहीं, कर्नाटक सरकार ने DGP रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए विशेष टीम बनाई है। सिलीगुड़ी से मालदा जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगी, गैसल स्टेशन के पास हुआ हादसा; सभी यात्री सुरक्षित सिलीगुड़ी से मालदा जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। गैसल स्टेशन में सिलीगुड़ी-मालदा डेमू ट्रेन के इंजन में दोपहर 1:55 बजे रियर डीपीसी से धुआं निकलता देखा गया। इसके बाद इसमें आग की तेज लपटें उठने लगीं। खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड को खबर की गई। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी सुरक्षित हैं। पढ़ें पूरी खबर... इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल 1 साल के बढ़ाया गया है। 20 मई को मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 मई 2025 से आगे एक साल की अवधि के लिए डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है। तेलंगाना में ट्रक और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 17 घायल तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार सुबह ट्रक और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। करीब 17 लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार लोग शाहबाद में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी बस सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। घायलों को हैदराबाद के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। मेघालय में सीमेंट ट्रक और पिकअप वाहन के एक्सीडेंट में एक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सीमेंट कंपनी के कैंपस में आग लगाई मेघालय के लुमशनोंग में रविवार रात एक सीमेंट कंपनी के ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कंपनी के परिसर में आग लगा दी और कम से कम 15 ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की शुरुआत तब हुई जब ट्रक ने नेशनल हाईवे-06 पर वहियाजेर गांव के पास एक पिक-अप वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद पिक-अप ड्राइवर ट्रक पर चढ़ गया और ट्रक ड्राइवर से हाथापाई करने लगा। ट्रक ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए ट्रक तेजी से भगाया, लेकिन इस कोशिश में पिक-अप चालक उसके नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही लोगों को पिक-अप ड्राइवर की मौत की खबर लगी, भीड़ गुस्से में आकर सीमेंट कंपनी के परिसर में जा पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटा हुआ है। गुरुग्राम के फर्नीचर गोदाम में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार की रात एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि हमें भीमनगर फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो भयंकर आग मिली। जिसके बाद शहर के सभी फायर ब्रिगेड स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गईं। मौके पर 18 से 20 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more