भास्कर अपडेट्स:तिहाड़ जेल के लिए नई जगह खोज रहा प्रशासन, दिल्ली में जमीन मालिकों के साथ मीटिंग की; फिलहाल यहां 12945 कैदी
2 months ago

दिल्ली सरकार की तिहाड़ जेल में भीड़भाड़ कम करने की योजना आगे बढ़ गई है। इसके तहत अधिकारियों ने जमीन की तलाश के लिए कई जमीन मालिकों के साथ बैठकें की हैं। अधिकारी मौजूदा सुविधाओं को देखने और भीड़भाड़ कम करने के तरीके देखने के लिए अगले सप्ताह तिहाड़ का दौरा करेंगे। नौ केंद्रीय जेलों वाली तिहाड़ जेल को सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक माना जाता है। इसमें दोगुने से भी ज्यादा कैदी हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसकी क्षमता 5200 कैदियों की है, लेकिन इसमें 12,945 लोग रहते हैं। नरेला जेल भी तिहाड़ की भीड़भाड़ कम करने का एक हिस्सा है। 21 महीने में जेल तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके बाद करीब 250-300 उच्च जोखिम वाले कैदियों को तिहाड़ से नरेला ट्रांसफर किया जाएगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की टीमें पहुंचीं, कोर्ट रूम खाली कराए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी सुबह साढ़े 11 बजे मेल से मिली। इसके बाद कोर्ट रूम खाली करवाए गए। वकील भी चैंबर से बाहर निकल आए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंची। बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई जा रही है। फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। महाराष्ट्र में 2.25 करोड़ रुपए की ड्रग जब्ती मामले में वांटेड महिला गिरफ्तार, 3 महीने से फरार थी महाराष्ट्र पुलिस ने 2.25 करोड़ रुपए की ड्रग जब्ती मामले में वांटेड एक महिला गिरफ्तार किया। महिला तीन महीने से फरार थी। एक अधिकारी ने बताया गुरुवार को बताया कि ठाणे पुलिस की एंटी-नारकोटिक सेल (ANC) ने बुधवार को निलोफर शेराली सेंडोले (50 साल) को गिरफ्तार किया। ANC ने फरवरी में ठाणे के शिल दैघर इलाके में छापा मारा था और एक फ्लैट से 2.25 करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवा जब्त की थी। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस ने दावा किया कि फ्लैट निलोफर सेंडोले का था। इसके बाद सेंडोले फरार हो गई, लेकिन बांद्रा म्हाडा ग्राउंड इलाके में काम करती रही। उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। असम राइफल्स ने 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, म्यांमार से असम लाई जा रही थी एम्फेटामाइन असम राइफल्स ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार की गई। पुलिस का कहना है कि मामले में तस्कर से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। असम राइफल्स के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे-37 पर तलाशी अभियान के दौरान, हेरोइन के 50 पैकेट जब्त किए गए, जिनका वजन 569.24 ग्राम था और जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा 49 पाउच में एम्फेटामाइन/मेथैम्फेटामाइन की गोलियां थीं, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। AAP ने 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में नए पदाधिकारी नियुक्ति किए, दिलीप पांडे को ओवरसीज कोऑर्डिनेटर बनाया आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को पदाधिकारियों की नई लिस्ट जारी की। सीनियर लीडर दिलीप पांडे को पार्टी का ओवरसीज कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें विशेष रवि, अनिल झा और सुरेंद्र कुमार के साथ उत्तर प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के नए प्रभारियों के नाम भी जारी किए हैं। दिल्ली पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, कीमत करीब 13 लाख रुपए; 2 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, इनमें छह रॉयल एनफील्ड बुलेट भी शामिल हैं। मोटरसाइकिलों की कुल कीमत करीब 13 लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन बुलेट' के तहत की गई। दिल्ली और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा के गंजम में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, बिजनेसमैन से 1 लाख रुपए की लूट की थी ओडिशा के गंजम जिले में पुलिस ने व्यापारियों से एक लाख रुपए की लूट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिगपहांडी इलाके में आरोपियों ने दो व्यापारियों से पैसे लूटे थे। ये व्यापारी एक पेमेंट करने के लिए बाइक से बरहामपुर जा रहे थे। तभी आरोपियों ने पुलिस बनकर उनकी बाइक को रोका और 3200 रुपए का जुर्माना मांगा। जब व्यापारियों ने जुर्माना देने से मना किया तो बैग छीनकर भाग गए। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टोल प्लाजा पर डीजल टैंक फटने से ट्रक कंटेनर में आग, टोल बूथ में दो कैश कलेक्शन केबिन जले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात कोगनोली टोल प्लाजा पर ट्रक कंटेनर में डीजल टैंक फटने से आग लग गई। आग टोल बूथ तक फैल गई, जिससे दो कैश कलेक्शन केबिन जल गए। अंदर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तमिलनाडु के तंजावुर में बस और वैन की टक्कर में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार को राज्य परिवहन निगम की बस और वैन की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नागपट्टिनम-तिरुचि हाईवे पर रात करीब 8 बजे हुआ। मरने वाले सभी लोग वैन में सवार थे। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान की जा रही है। दो लोग घायल भी हुए हैं।
Click here to
Read more