भास्कर अपडेट्स:तमिनलाडु के डिप्टी CM बोले- डीएमके लीडरशिप मोदी-ED ने नहीं डरता; CM स्टालिन नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए
2 months ago

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी DMK का लीडरशिप पीएम मोदी या ईडी से नहीं डरता है। उनका यह बयान तब आया है जब उनके पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने यहां पीएम मोदी से मुलाकात भी की। दरअसल, तमिलनाडु में विपक्ष की भूमिका में AIADMK है। पार्टी के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा था कि DMK ने पिछले 3 साल से नीति आयोग की बैठकों का बहिष्कार किया। पिछली बार तमिलनाडु को मिलने वाले रकम का नुकसान हुआ। एमके स्टालिन इस साल इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि उन्हें जांच एजेंसियों की रेड का डर है। आज की अन्य बड़ी खबरें... हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना; चमोली पुलिस ने एस्कॉर्ट किया पंच प्यारों के नेतृत्व में सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने 2025 की तीर्थयात्रा के लिए श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कर दी है। चमोली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जत्था निशान साहिब (पवित्र ध्वज) को पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ लेकर रवाना हुआ। हेमकुंड साहिब के पट 25 मई को खुल रहे हैं। यात्रा के लिए अब तक तकरीबन 60 हजार श्रद्धालुओं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। आंध्र प्रदेश के कडप्पा में कार औ लॉरी में टक्कर, बच्चे समेत 5 की मौत आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट पर शनिवार दोपहर लॉरी और कार में टक्कर हो गई। इस घटना में 5 लोगों कि मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि कार सवार रायचोटी से कडप्पा जा रहे थे। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। सभी कडप्पा जिले के रहने वाले थे। जस्टिस बी वी नागरत्ना कॉलेजियम का हिस्सा बनेंगी; जस्टिस एएस ओका रिटायर हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस बी वी नागरत्ना सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सदस्य बनने वाली हैं। वे 25 मई को कॉलेजियम का हिस्सा बनेंगी। कॉलेजियम में अब मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस नागरत्ना का नाम होगा। CJI बीआर गवई के बाद बी वी नागरत्ना पांचवीं सीनियर जस्टिस हैं।
Click here to
Read more