भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दो दिन पहले भी तीन स्कूलों में धमकी भरे मेल आए थे
11 hours ago

प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल सहित छह स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। दो दिन पहले भी दिल्ली के 3 स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे मेल आए थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को अस्पताल से छुट्टी, तीन दिन से एडमिट थे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बुधवार रात छुट्टी मिल गई। बीजद प्रमुख को रविवार शाम डिहाइड्रेशन के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह अब स्थिर हैं। पटनायक ने अस्पताल से बाहर निकले के बाद मीडिया से कहा, 'मैं ओडिशा के लोगों को मेरे स्वास्थ्य के लिए उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' बुधवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे फोन पर बात की थी और उनका हाल जाना था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फोन कॉल के दौरान, पटनायक को कुछ समय आराम करने का सुझाव दिया था। देशभर के बंदरगाहों से 5 साल में 11,310 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि 2020 से 2024 के बीच 5 साल में देश के विभिन्न बंदरगाहों से 11,310 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं और मादक पदार्थ की जब्ती की गईं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जब्ती गुजरात में हुई, जहां 7,350 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गईं। इसमें अडाणी पोर्ट एसईजेड, मुंद्रा से 3,063 किलो हेरोइन और 52 किलो कोकीन शामिल थे। महाराष्ट्र में मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से 1,856 करोड़ रुपए की हेरोइन, 158 करोड़ की मेथामफेटामाइन और 295 करोड़ की कोकीन बरामद की गई। तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से 1,515 करोड़ रुपए की कोकीन और पश्चिम बंगाल के कोलकाता पोर्ट से 78 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त हुई। सभी मामलों की जांच संबंधित एजेंसियों द्वारा की जा रही है। CBI ने जम्मू-कश्मीर के 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया, कस्टडी में जवान को प्रताड़ित करने का मामला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कस्टडी में प्रताड़ित करने के मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों को अपने हथियार और अन्य सरकारी सामान पुलिस लाइंस में जमा करने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को CBI को जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को हिरासत में क्रूर और अमानवीय यातना देने के मामले में FIR दर्ज करने और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पीड़ित को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया था। दिल्ली में युवक ने माता-पिता और भाई की हत्या की; खुद फरार, 12 साल से मानसिक बीमार था दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को एक 22 साल के युवक ने अपने घर में माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही वह फरार है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है। पुलिस को घर से कुछ दस्तावेज और दवाइयां मिली हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी पिछले 12 सालों से मानसिक बीमार था। उसका कई जगह इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (लगभग 45-50 साल), उनकी पत्नी रजनी (40-45 साल) और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24 साल) के रूप में हुई है। पुलिस को दोपहर के आसपास घटना की सूचना पीसीआर को मिली। मैदानगढ़ी थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो घर में प्रेम और ऋतिक ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिले। रजनी का शव पहली मंजिल पर मिला।
Click here to
Read more