DGP बोले– मनीषा मामले में मर्डर केस दर्ज किया था:लाश कुत्तों के झुंड ने नोची, सुसाइड नोट की ऑथेंटिसिटी के लिए भेजा था, अब जांच CBI करेगी
3 hours ago

हरियाणा पुलिस के DGP शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार को भिवानी में मनीषा मौत केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग बिटिया को खो दिया। बेटियां सबकी सांझी होती हैं। मां-बाप और परिवार का दुख हम सब समझते हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि परसों रात हमें परिवार की तरफ से एक मांग प्राप्त हुई कि इस केस की जांच CBI को दे दिया जाए। जिसे तुरंत CM ने मान लिया और इस बारे में ट्वीट किया। कल सुबह हमें एक और मांग प्राप्त हुई कि इसका तीसरा पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स से कराया जाए। हमने कल ही एम्स से तीसरा पोस्टमॉर्टम भी करा दिया। DGP ने कहा कि पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी में डॉक्टरों के बोर्ड ने किया था। उसके बाद एहतियातन सबसे पुराने और प्रतिष्ठित PGI रोहतक में सेकेंड पोस्टमॉर्टम कराया गया। डॉक्टर ने कुछ सैंपल लिए और कुछ टेस्ट के लिए कहा ताकि वह ओपिनियन दे सकें। वह सारे टेस्ट रोहतक और मधुबन में राष्ट्रीय स्तर की लैब में कराए गए। सोमवार को हमें कुछ रिपोर्ट मिलीं। उसके बाद पीजीआई रोहतक के डायरेक्टर ने सीनियर डॉक्टरों का बोर्ड बनाया। सारी रिपोर्ट उनके सामने रखी गईं। जिसके बाद दोनों पोस्टमॉर्टम के आधार पर उन्होंने अपनी ओपिनियन दी। वैज्ञानिक और डॉक्टरों की काबिलियत पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं
DGP ने कहा- केस CBI को देने का जो निर्णय हुआ, इससे PGI के वैज्ञानिक और डॉक्टरों की काबिलियत पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। परिवार की मांग थी और सरकार की ट्रांसपेरेंसी की कमिटमेंट के साथ जनभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। डीजीपी ने कहा कि इसकी एक प्रक्रिया है, उसे पूरी कर केस CBI को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिन परिस्थितियों में ये सब हुआ, वह भी CBI की जांच में निकलकर सामने आ जाएगा।
इस सारे प्रकरण में बहुत सारे लोगों ने समझदारी दिखाई। एक समय था, जब भीड़ के पास कोई नेतृत्व नहीं था, तब बहुत सारे लोगों ने अच्छा रोल प्ले किया। इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत प्रचार कर अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया। सुर्खियां बटोरेने के लिए कुछ शरारती तत्व आ जाते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मैंने अधिकारियों को कहा है कि और लोगों को भी चिह्नित करें, ये लोग सुर्खियां बटोरने के लिए पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। कानून के मुताबिक इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में कुछ पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। उन पर यह एक्शन इन्वेस्टिगेशन की वजह से नहीं हुआ। शुरू में परिवार की तरफ से ये बात आई थी कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। उसके चलते विभागीय कार्रवाई हुई थी। इन पुलिसवालों को प्रक्रिया के दौरान अपनी बात कहने का मौका दिया जाएगा। जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि पूरी की पूरी इन्वेस्टिगेशन साइंटिफिक हुई है। सारी इन्वेस्टिगेशन की फाइंडिंग 2 चीजों पर आधारित हैं, जिसमें पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और फोरेंसिक साइंस लैब में जो टेस्ट हुए, उनकी रिपोर्ट शामिल है। टेस्ट का एक प्रोटोकॉल होता है, उसमें हम कंप्रोमाइज नहीं करते। इन लैब के अंदर के वैज्ञानिक इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से टेस्ट करते हैं। उसमें समय लगता है। डीजीपी ने कहा– एक रिपोर्ट ऐसी है, जिसको लेकर कहा गया कि 3 दिन लगेंगे। ऐसा रूटीन की बीमारी के टेस्ट में भी होता है कि 36 से 48 घंटे का समय लगता है। फोरेंसिक साइंस की रिपोर्ट में समय लगता है। जैसे ही सोमवार को हमें विसरा की रिपोर्ट मिली, उसी दिन हमने बोर्ड बनाकर ओपिनियन ले लिया। पुलिस ने इस मामले में सुसाइड की कार्रवाई की या फिर कुछ और… इस सवाल के जवाब में DGP ने कहा- 2005–06 के आसपास हमने एक प्रोटोकॉल बनाया है। जो भी मिसिंग लोग हैं, उनमें हरियाणा इकलौता राज्य है, जिसमें FIR दर्ज की जाती है। दूसरे राज्यों में रोजनामचे में एंट्री कर दी जाती है। हमने नए कानून की धारा 127(6) के तहत FIR दर्ज की थी। मनीषा की मिसिंग में पहले ही दिन यह FIR कर दी गई थी। DGP ने आगे कहा- पोस्टमॉर्टम या डॉक्टरों के ओपिनियन के बाद कोई नई FIR दर्ज नहीं हुई। अगर ये आता कि हत्या का केस है तो पहले दर्ज FIR में ही धाराएं जोड़ दी जातीं। इसमें जो ओपिनियन आई, वह इसके विपरीत थी। हालांकि भिवानी पुलिस ने परिजनों के बयान पर पहले ही इस मामले में कत्ल की धारा जोड़ दी थी। अब हम इसमें कुछ नहीं करेंगे। आगे केस CBI देखेगी। जो एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ है, उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। उनके सैंपल की जांच भी हम सेंट्रल फोरेंसिक लैब से कराएंगे। मनीषा के किसी लड़के से बातचीत के सवाल पर DGP ने कहा- इन सब बातों में जाने का अभी बहुत औचित्य नहीं है। ये जरूर है कि सुसाइड नोट वहीं पर मिला था। इंसेक्टिसाइड खरीदने की बात भी सामने आ चुकी है। उसे बेचने वाले के बयान भी आ चुके हैं। ये सब चीजें हम CBI को ट्रांसफर कर देंगे। मनीषा जिस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए गई, उसके बारे में जांच न होने के सवाल पर DGP ने कहा- जिस दिन 11 अगस्त को मनीषा गायब हुई, उस दिन वह जिस बस में डेली घर आती थी, उसने ड्राइवर को फोन कर कहा था कि मैं आज इस बस में नहीं आ पाऊंगी। उसके आधे घंटे के बाद वह कीटनाशक की दुकान में दिख रही है। इसकी दूर से सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। कीटनाशक खरीदने का रजिस्टर मेंटेन किया जाता है, उसमें भी इसके बारे में दर्ज किया गया है। उसके बाद एरिया में सीसीटीवी नहीं हैं, तो उसकी कोई मूवमेंट नहीं दिखी। फिर 13 अगस्त को उसकी लाश मिली। लाश मिलने के बारे में डीजीपी ने कहा- खेत मालिक ने एक लड़का रखा हुआ है, उसी ने मनीषा की लाश देखी। उसका कहना था कि कुत्तों का एक झुंड था, जो जानवरों की तरह मनीषा को नोच रहे थे। वह उन्हें भगाने के लिए गया, कुत्ते एग्रेसिव थे, उन्हें हटाने के बाद उन्होंने डेडबॉडी को देखा। उस लड़के और उसके साथी के बयान भी दर्ज किए गए हैं। मनीषा के खुद जहर पीने या किसी के पिलाने पर DGP ने कहा- अभी ये सारी डिटेल हम CBI के ऊपर छोड़ दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आम तौर पर ये माना जाता है कि अगर स्ट्रगल यानी जबरदस्ती के साइन (संकेत) नहीं हैं तो खुद जहर खाने या पीने की तरफ इशारा होता है। हमने फिंगर नेल लेकर DNA जांच कराई है, उससे ये पता चला कि इस मामले में कोई स्ट्रगल नहीं हुआ। मौके से जहर की शीशी मिलने के सवाल पर DGP ने भिवानी के SP सुमित कुमार से जवाब देने को कहा। SP ने कहा कि मौके पर कुछ डिब्बे मिले हैं, जिनके बैच नंबर दुकान से खरीदे कीटनाशक के बैच से मिलाए जा रहे हैं। अब केस CBI को ट्रांसफर किया जा रहा है तो आगे की जांच वहां से होगी। DGP से पूछा गया कि एक पक्ष इसे हत्या, दूसरा पक्ष आत्महत्या और कोई ऑनर किलिंग बता रहा है, इस पर DGP ने कहा कि इस तरह किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। ये पूरी प्रक्रिया हम CBI पर छोड़ दें। जल्दी उनको केस ट्रांसफर हो जाएगा। उसके लिए प्रक्रिया के तहत पहले राज्य सरकार और फिर केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी। पुलिसकर्मियों के पिता संजय को लड़की भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी के आरोप पर DGP ने कहा- व्यवहार ठीक न होने की शिकायत पर हमने तुरंत विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें जो 112 पर कॉल आईं, उनकी रिकॉर्डिंग सुनीं। उसमें जो शुरुआती रिस्पांस था, वह बहुत अच्छा था। इस मामले में परिजनों को क्या कहा गया, उसका कोई रिकॉर्ड नहीं था लेकिन हमने शिकायत के बाद विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। DGP ने कहा कि जिस दिन डेडबॉडी मिली तो उसकी गर्दन पर निशान थे, जिसे देख पुलिस को लगा कि यह मर्डर है, इसीलिए केस में मर्डर की धाराएं भी जोड़ दी गईं। सुसाइड नोट भी मिला था लेकिन उसकी जो ऑथेंटिसिटी (प्रमाणिकता) है, वह एस्टेब्लिश करने में समय लगता है। सुसाइड नोट के साथ बैग में और भी चीजें थीं। सुसाइड नोट में देरी के सवाल पर DGP ने कहा कि जांच के शुरू में ही सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, उसकी ऑथेंटिसिटी भी चेक करनी होती है। इंटरनेट बैन करने को लेकर DGP ने कहा कि इससे परेशानी होती है लेकिन पब्लिक ऑर्डर मेंटेन करने के लिए कई बार टफ डिसीजन लेने पड़ते हैं। कोई और गलत घटना न हो, इसलिए सोच समझकर यह फैसले लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक इसे हटाने पर फैसला हो सकता है। मनीषा के मोबाइल मिलने या रीस्टोर करने को लेकर DGP ने कहा- उसे रिस्टोर करने का प्रयास चल रहा था। इस मामले में मोबाइल डैमेज होने के मामले में लोकल पुलिस कुछ बता पाएगी। उसके कुछ अंश मिले हैं और नहर नजदीक है। नहर का पानी भी सर्च के लिए रोका गया था। अब केस सीबीआई को चला गया तो हम आगे कोई कदम नहीं उठाएंगी। जहर वाले शरीर को पशु नहीं नोचते, इस सवाल पर DGP ने कहा– यह एक साइंटिफिक इश्यू है। इसके बारे में डॉक्टर्स ने जो हमें बताया कि जिन अंगों में जहर फैलता है, वह नहीं खाए गए। सबसे अंत में त्वचा और गर्दन के हिस्से व चेहरे पर जहर फैलता है, वही हिस्सा इसमें डैमेज हुआ है। ------------------ मनीष केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मनीषा का 9वें दिन अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, पिता फूट-फूटकर रोए, तबीयत बिगड़ी; भिवानी में इंटरनेट बैन बढ़ा हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का गुरुवार को 9वें दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश (13) ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिता संजय फूट-फूट कर रोए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें... भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की विदाई के PHOTOS:मां अंतिम दर्शन नहीं कर पाई; शव देख पिता की तबीयत बिगड़ी, दादा कुछ न बोल सके हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को लेडी टीचर मनीषा पंचतत्व में विलीन हो गईं। मनीषा के शव को घर नहीं लाया गया। शव सीधा सिविल अस्पताल से एंबुलेंस में श्मशान घाट लाया गया। मां और छोटी बहन अंतिम दर्शन नहीं कर पाईं। वहीं, शव को देख पिता संजय की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पूरा गांव मनीषा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more