Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां की हत्या से गैंगवॉर का खतरा:बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली, जग्गू बोला-हद पार हुई; पंजाब से हरियाणा तक अलर्ट

    1 month ago

    8

    0

    पंजाब के बटाला में बीते बुधवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और मां हरजीत कौर की हत्या के बाद गैंगवॉर का खतरा मंडरा रहा है। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक शेयर कर ली। इसमें कहा गया- हमने अपने भाई गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया। आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो वह भुगतान के लिए तैयार रहे। इसके बाद भगवानपुरिया गैंग की ओर से एक लंबी पोस्ट साझा की गई, जिसमें मां की हत्या पर शोक जताया गया। साथ ही लिखा गया, 'अब हमें कोई गलत न कहे, क्योंकि अब हद पार हो चुकी है।' इस पोस्ट के बाद बंबीहा गैंग की ओर से एक और पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें जग्गू की मां की मौत पर शोक जताते हुए कहा- यह बहुत गलत हुआ। आपसी रंजिश का दोष परिवार को देना ठीक नहीं। हालांकि, इन सभी पोस्टों की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है, लेकिन एक के बाद एक शेयर की गई पोस्ट के बाद पंजाब के साथ हरियाणा का प्रशासन भी अलर्ट पर है, क्योंकि मां की हत्या में बंबीहा गैंग के दो हरियाणवी गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी का नाम भी सामने आया है। प्रशासन को अंदेशा है कि दोनों गैंगों के बीच कभी भी गैंगवॉर हो सकता है। सिलसिलेवार ढंग से दोनों गैंगों के बारे में जानिए... 1. जग्गू भगवानपुरिया गैंग 2. बंबीहा गैंग 21 की उम्र में अपराध कर कर गैंग बनाया: पंजाब में मोगा के बंबीहा गांव में जन्मा दविंदर सिंह सिद्धू अपराध की दुनिया में दविंदर बंबीहा के नाम से मशहूर हुआ। वह 21 साल की उम्र में ही अपराधी बन गया था। हालांकि, 2016 में ही पंजाब पुलिस ने बठिंडा में उसका एनकाउंटर कर दिया। गैंगस्टर लॉरेंस के एंटी: मारे जाने से पहले दविंदर अपने गैंग को इतना मजबूत कर गया था कि आज तक उसके साथी गैंग को बड़े पैमाने पर संचालित कर रहे हैं। इस समय दविंदर बंबीहा गैंग देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ चल रहा है। बंबीहा की मौत के बाद इस गैंग का सारा दारोमदार आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल और सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखप्रीत बुड्ढा पर आ गया था। सुखप्रीत बुड्ढा को पुलिस ने विदेश से डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, लक्की पटियाल की अभी तक पंजाब पुलिस और भारतीय एजेंसियां लोकेशन तक नहीं पता करवा पाई हैं। कौशल चौधरी, नीरज बवाना जैसे बड़े गैंगस्टरों का सहयोग: बंबीहा गैंग के साथ गैंगस्टर कौशल चौधरी, उसके साथ चलने वाले सभी गैंग्स और दिल्ली का दाउद कहे जाने वाले नीरज बवाना के गैंग सहित राजस्थान के भी कई गैंग चलते हैं। ये एक-दूसरे के इलाके में वारदात करवाने के लिए एक-दूसरे को शूटर मुहैया करवाते हैं। 500 से ज्यादा शूटर: पंजाब पुलिस की एजेंसियों की मानें तो बंबीहा गैंग के पास इस वक्त करीब 500 से ज्यादा साथी ऐसे हैं, जो अच्छे से शूटिंग जानते हैं। लक्की पटियाल, दविंदर बंबीहा और कौशल चौधरी का यह गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसे इलाकों में एक्टिव है। 2016 में दविंदर बंबीहा का एनकाउंटर हुआ बठिंडा पुलिस ने साल 2016 में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा का रामपुरा फूल इलाके में एनकाउंटर किया था। पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया दविंदर बंबीहा शुरू से ही शार्प शूटर के नाम से जाना जाता था। बंबीहा को फरीदकोट पुलिस ने 11 जून 2014 को लुधियाना में पकड़ा था। 20 जनवरी 2015 को लुधियाना सेंट्रल जेल से मुक्तसर पेशी पर जाते हुए बंबीहा अपने 4 साथियों समेत फरार हो गया था। तब से बंबीहा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। बताया जा रहा है कि बंबीहा के गुजरात व महाराष्ट्र में भी कई आपराधिक गैंग से संपर्क थे। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा का गैंगस्टर, जिसने भगवानपुरिया की मां का मर्डर कराया:लॉरेंस का कट्‌टर दुश्मन, बंबीहा गैंग ऑपरेट कर रहा, गुरुग्राम जेल में बंद, पत्नी लेडी डॉन पंजाब में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या के बाद हरियाणा का गैंगस्टर कौशल चौधरी सुर्खियों में है। हत्या की जिम्मेदारी लेने की जो पोस्ट सोशल मीडिया में डाली गई है, उसमें कौशल चौधरी का भी नाम है। कौशल गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    शिमला-चंडीगढ़ फोरलेन पर लैंडस्लाइड:शिमला में 2 गाड़ियों पर गिरा पेड़, डंगा गिरने से 2 घरों को खतरा; 10 जिलों में फ्लैश-फ्लड का अलर्ट
    Next Article
    ‘Big Mistake’: Trump goes after Senator Tillis for rejecting 'Big Beautiful' tax bill

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment