गुजरात के द्वारका में जन्माष्टमी:जगत मंदिर को रोशनी से सजाया गया, रात 2.30 बजे तक होंगे द्वारकाधीश भगवान के दर्शन
3 hours ago

गुजरात की देवभूमि द्वारका में 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जगतमंदिर को कलात्मक रोशनी से सजाया गया है। मुंबई के जेमिनी ग्रुप ने रिलायंस के सहयोग से यह सजावट की है। रोशनी से जगमगाते मंदिर की झलक 10 किमी दूर से भी देखी जा सकती है। सांस्कृतिक विभाग ने शुक्रवार की रात 8 बजे द्वारका उत्सव 2025 का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में सुखदेव गढ़वी और मालदे अहीर जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा करेंगे। लाखों श्रद्धालुओं के संभावित आगमन और प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए, रेलवे विभाग ने जन्माष्टमी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इसके अलावा एसटी विभाग अतिरिक्त बसें भी चलाएगा। नगर पालिका ने शहर में सफाई के विशेष प्रबंध किए हैं। खाद्य शाखा होटल, रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों की जाँच कर रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगत मंदिर के बाहर एक स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू किया गया है। द्वारका का जगत मंदिर द्वारकाधीश मंदिर गुजरात राज्य के द्वारका में गोमती नदी के तट पर स्थित है। इसे जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भगवान कृष्ण को समर्पित द्वारकाधीश मंदिर भारत के सबसे प्रमुख और भव्य मंदिर में से एक है। इसे रामेश्वरम, बद्रीनाथ और पुरी के बाद हिंदुओं के चार पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने आते हैं। करीब 2200 साल पुराना तीर्थस्थल द्वारकाधीश मंदिर लगभग 2200 साल पुराना है, जिसका निर्माण वज्रनाभ ने किया था। इसके परिसर में भगवान कृष्ण के साथ-साथ सुभद्रा, बलराम, रेवती, वासुदेव, रुक्मिणी समेत कई देवी-देवताओं को समर्पित मंदिर भी हैं। जन्माष्टमी पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव को देखने लाखों लोग पहुंचते हैं। ----------------------------------------- जन्माष्टमी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में 10 लाख श्रद्धालु:बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइनें मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की धूम है। 10 लाख भक्त वृंदावन में मौजूद हैं। बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइनें हैं, कान्हा की जयकार लग रही है। लोग कहीं सिर पर सूप में कान्हा को लेकर जाते दिख रहे, तो कहीं ढोल-मंजीरे की थाप पर नाचते-गाते। पूरी खबर पढ़ें... जयपुर के मंदिर में दिन में हुआ कृष्ण जन्म:भगवान को पहनाई गई 2.50 लाख की घड़ी, दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार राजस्थान में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह मंगला आरती के बाद से ही दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है। जयपुर के गोविंददेवजी और गोपीनाथजी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे। जयपुर में गोविंद देवजी को पीले पोशाक धारण कराए गए। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more