गुरुग्राम में 3 मंजिला फर्नीचर शोरूम में आग:एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक हुआ हादसा; 24 घंटे बाद बुझाई जा सकी, 20 गाड़ियां जुटीं
2 months ago

हरियाणा के गुरुग्राम में एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई। सोमवार की रात लगी यह आग मंगलवार की दोपहर तक ही बुझाई जा सकी। पहले आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाईं गईं। जब आग ज्यादा बढ़ी तो अलर्ट हुई एयरफोर्स ने भी अपने स्टेशन से गाड़ियां भेजनी पड़ी। उधर, कृष्णा फर्नीचर के मालिक महेश गोयल ने बताया कि सबसे ऊपरी मंजिल पर फर्नीचर का रॉ मेटिरियल रखा हुआ था। यहां पर फर्नीचर तैयार करने के लिए कारीगर काम भी करते है। आशंका जताई कि इसी रॉ मेटिरियल ने आग पकड़ी और फिर फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया। फर्नीचर शोरूम में आग के 3 PHOTOS... यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा... सोमवार की रात 12:40 बजे पर लगी आग
अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में यह आग सोमवार की रात करीब 12:40 बजे लगी। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देख भीम नगर फायर बिग्रेड को करीब 12:45 बजे इसकी जानकारी। फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए 2-3 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा, जो आग बुझाने में जुट गई। आग बढ़ी तो अन्य स्टेशन से भी गाड़ियां भेजीं
फायर ऑफिसर के मुताबिक, आग बुझाने में जुटी हमारी टीम ने जानकारी दी कि आग ज्यादा भड़क रही है। इस सूचना के बाद गुरुग्राम के सभी स्टेशनों के अलावा एयरफोर्स स्टेशन और डीएलएफ सोसाइटी को भी मैसेज भेजकर दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। इस निर्देश पर करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया। टॉप फ्लोर पर लगी थी आग, बुझाने में आई परेशानी
फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव के मुताबिक कृष्णा फर्नीचर का गोदाम सबसे ऊपरी मंजिल यानि थर्ड फ्लोर पर है। आसपास अन्य फर्नीचर शोरूम भी है। गोदाम तक जाने का रास्ता शोरूम के अंदर तक ही जाता है। इसी कारण दमकल कर्मियों को ऊपर पहुंचने में दिक्कत हुई। हवा भी चल रही थी, जिस कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। एयर फोर्स स्टेशन और सेना का ऑर्डनेंस डिपो है नजदीक
अतुल कटारिया चौक का एरिया संवदेनशील है। सामने सेना का ऑर्डनेंस डिपो है और सड़क के दूसरी तरफ एयर फोर्स स्टेशन भी है। जहां आग लगी है, उसके पास दुकानें हैं और पिछली साइड में रिहायशी इलाका भी है। इसी को देखते हुए सभी गाड़ियों को अतुल चौक की ओर मूव करने के निर्देश दिए। मंगलवार दोपहर बाद आग पर काबू पा लिया गया। चीफ वार्डन बोले- आग पर काबू पा लिया
सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया कि आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी थी। हमें इसकी सूचना करीब 12:45 बजे मिली। हमने सभी फायर स्टेशनों को अपनी गाड़ियां भेजने का निर्देश दिए थे। हमें किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Click here to
Read more