गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया, फंदे पर लटका मिला:धड़ जानवर नोचकर खा गए; लड़की से पूछा तो उसने लाश की लोकेशन भेज दी
19 hours ago

हरियाणा के जिले गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास एक सुनसान जगह पर 22 वर्षीय युवक का फंदे पर लटका सिर मिला। यह युवक 3 अगस्त से लापता था। इसके आसपास ही युवक का धड़ भी टुकड़ों में पड़ा था। पैर और हाथ सब अलग हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में सुसाइड की कार्रवाई की है। जांच अधिकारी का कहना है कि पेड़ पर फांसी लगाने के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवर नोच गए, जिससे धड़ टूटकर नीचे गिर गया। जबकि, युवक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया गया। उसका सिर लड़की के दुपट्टे से लटका मिला है। दिल्ली से वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गुरुग्राम आया था। उसी लड़की ने लोकेशन दी, जिससे शव तक पहुंच सके हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस मामले में हत्या की कार्रवाई करे। मौके के 3 PHOTOS... मृतक के मामा के लड़के को मिली थी लास्ट लोकेशन
मृतक युवक की पहचान बिहार के कटिहार जिले के गांव किशनपुर के रहने वाले राकेश मंडल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह दिल्ली में रहता था और गुरुग्राम में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री का काम करने आया था। डीएलएफ फेज-1 थाने के प्रभारी SHO राजेश बागड़ी ने बताया कि युवक 3 अगस्त से लापता था। उसके मामा के लड़के संजय ने बताया है कि राकेश की आखिरी लोकेशन 21 अगस्त को एक लड़की ने उसके पास थी। उसके बाद परिजन थाने गए और राकेश की तलाश शुरू की। धड़ टुकड़ों में मिला, सिर दुपट्टे से लटका था
तलाशी के दौरान राकेश का शव खुशबू चौक के पास रोड से करीब सौ मीटर अंदर मिला। राकेश का सिर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका था, जबकि दुपट्टे को पेड़ पर पेंट से बांधा गया था। राकेश का धड़ टुकड़ों में पेड़ के आसपास ही बिखरा मिला। कमर से नीचे का हिस्सा एक जगह था, जबकि दोनों हाथ अलग-अलग पड़े थे। पुलिस को मौके से एक बैग भी मिला है, जिसमें राकेश के कपड़े और अन्य सामान था। पुलिस ने शव के टुकड़े समेटकर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। मृतक के परिजन ने ये बातें बताईं... परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिजनों का कहना है कि राकेश की हत्या की गई है। उसे मारकर एक सुनसान जगह पर लटका दिया गया, जिससे उसके शरीर को जंगली जानवर नोच गए। उसके शरीर पर जानवरों के दांतों के अलावा किसी चीज से काटने और चीरने के भी निशान हैं। उन्होंने पुलिस से हत्या की कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, SHO राजेश बागड़ी ने कहा है कि शुक्रवार को राकेश का शव मिलने के बाद शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अगर रिपोर्ट में मामला संदिग्ध लगता है तो हत्या की कार्रवाई की जाएगी।
Click here to
Read more