Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हिमाचल के कई भागों में भारी बारिश:मंडी में उफान पर नदी-नाले, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद, कोल-डैम से छोड़ा जाएगा पानी; पंजाब में अलर्ट

    2 days ago

    5

    0

    हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश हो रही है। मंडी में बीते 15 घंटे की निरंतर बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध हो गया है। इस बीच कोल-डैम प्रबंधन ने पानी का इन्फ्लो देखते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बांध से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है। पानी छोड़ने के बाद सतलुज का वाटर लेवल 4-5 मीटर बढ़ेगा। इसे देखते पंजाब के लोगों को भी सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) तीन जिले ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हमीरपुर, मंडी और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट है। 8 अगस्त तक बारिश के आसार प्रदेश में 8 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। थोड़ी राहत की बात यह है कि आज की तुलना में अगले कल से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर, प्रदेश के अलग- अलग भागों में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 20 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। पूरे अगस्त महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश से 265 सड़कें, 282 पेयजल योजनाएं बंद वहीं, बीती रात से बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों के कई भागों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे कई जगह लैंडस्लाइड की भी सूचना है। प्रदेश के अलग- अलग क्षेत्रों में भारी बारिश से 265 सड़कें और 282 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी है। मानसून में 192 की मौत बता दें कि, प्रदेश में इस मानसून सीजन में 192 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 31 लोगों की मृत्यु लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई है, जबकि 36 लोग लापता है। भारी बारिश से इस मानसून सीजन में 1753 करोड़ की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। कल 3 जिलों में अलर्ट कल यानी 6 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले में एक-दो स्थानों पर तेज का यलो अलर्ट है। 7 अगस्त को शिमला व सिरमौर​​​​​, 8 अगस्त को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट दिया गया है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    NCERT की किताब में जैसलमेर के मैप पर आपत्ति:पूर्व राजपरिवार सदस्य चैतन्यराज बोले- मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाया, यह गलत
    Next Article
    New space race: Acting Nasa chief Duffy to announce plan for building nuclear reactor on moon this week- Here's what we know

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment