हिमाचल के कई भागों में भारी बारिश:मंडी में उफान पर नदी-नाले, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद, कोल-डैम से छोड़ा जाएगा पानी; पंजाब में अलर्ट
2 days ago

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश हो रही है। मंडी में बीते 15 घंटे की निरंतर बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध हो गया है। इस बीच कोल-डैम प्रबंधन ने पानी का इन्फ्लो देखते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बांध से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है। पानी छोड़ने के बाद सतलुज का वाटर लेवल 4-5 मीटर बढ़ेगा। इसे देखते पंजाब के लोगों को भी सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) तीन जिले ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हमीरपुर, मंडी और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट है। 8 अगस्त तक बारिश के आसार प्रदेश में 8 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। थोड़ी राहत की बात यह है कि आज की तुलना में अगले कल से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर, प्रदेश के अलग- अलग भागों में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 20 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। पूरे अगस्त महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश से 265 सड़कें, 282 पेयजल योजनाएं बंद वहीं, बीती रात से बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों के कई भागों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे कई जगह लैंडस्लाइड की भी सूचना है। प्रदेश के अलग- अलग क्षेत्रों में भारी बारिश से 265 सड़कें और 282 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी है। मानसून में 192 की मौत बता दें कि, प्रदेश में इस मानसून सीजन में 192 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 31 लोगों की मृत्यु लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई है, जबकि 36 लोग लापता है। भारी बारिश से इस मानसून सीजन में 1753 करोड़ की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। कल 3 जिलों में अलर्ट कल यानी 6 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले में एक-दो स्थानों पर तेज का यलो अलर्ट है। 7 अगस्त को शिमला व सिरमौर, 8 अगस्त को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट दिया गया है।
Click here to
Read more