Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हरियाणवी यूट्यूबर्स का PAK कनेक्शन:ISI दफ्तर पहुंचे, शादी में किया डांस, गिफ्ट भी लिए; पाकिस्तान में VIP ट्रीटमेंट क्यों

    2 months ago

    13

    0

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सबसे चर्चित नाम हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है, जो 'ट्रैवल विद जो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चला रही थी। ज्योति पाकिस्तान के नेशनल-डे पर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी एंबेसी में रखी गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी। उसने अपने चैनल पर इसका वीडियो भी डाला, जिसमें पाकिस्तान के वेलकम करने की खूब तारीफें की गईं। इन वीडियोज की वजह से ही वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद गूगल पर उन भारतीय यूट्यूबर्स, खासकर हरियाणा से ताल्लुक रखने वालों को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, जो कभी न कभी पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं। दैनिक भास्कर ने जब इसकी जानकारी जुटाई तो कई बडे़-बड़े नाम सामने आए। इनमें विकास श्योराण व उनकी पत्नी ऋतु खोखर के अलावा पवन टोकस व उनकी पत्नी ऋतु सांगवान और रोहतक के नवांकुर शामिल हैं। ये सभी पिछले एक-दो साल के दौरान पाकिस्तान होकर आए हैं। खास बात यह है कि वीडियोज में इनमें से हर किसी ने अपने तरीके से पाकिस्तानी एंबेसी की तारीफ की है। विकास श्योराण ने तो यहां तक कहा है कि हमने 5 दिन का वीजा मांगा था, हमें तो एक महीने का दिया गया। उधर, पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ ज्योति मल्होत्रा का कथित कनेक्शन सामने आने के बाद हरियाणा सरकार अब पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। CM नायब सैनी ने इसके निर्देश दे दिए हैं। पाकिस्तान की यात्रा करने वाले 3 हरियाणवी यूट्यूबर्स के बारे में जानिए... 1. करनाल के विकास श्योराण और उनकी पत्नी ऋतु खोखर विकास श्योराण के साथ रहा प्रोटोकॉल अफसर श्योरांस नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले विकास श्योराण करनाल के रहने वाले हैं। वह अपनी पत्नी ऋतु खोखर के साथ वीडियो बनाते हैं। ऋतु खोखर रोहतक की कंसाला गांव की रहने वाली हैं। विकास श्योराण के पाकिस्तान टूर के दौरान बॉर्डर क्रॉस करते ही वाघा से एक प्रोटोकॉल अफसर तकरीबन दो दिन उनके साथ रहा। इसका जिक्र विकास ने खुद अपने वीडियो ब्लॉग में किया है। विकास और उनकी पत्नी ऋतु को पाकिस्तानी लोगों ने खूब सारे गिफ्ट भी दिए। इसका जिक्र भी उन्होंने खुद अपने वीडियो ब्लॉग में किया है। ISI ऑफिस के बाहर तक गए विकास और उनकी पत्नी विकास श्योराण पाकिस्तान टूर के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी, ISI के ऑफिस के बाहर तक गए थे। अपने एक ब्लॉग में उन्होंने ISI ऑफिस भी दिखाया। इस ब्लॉग में वह कह रहे हैं कि यहां सड़क पर ऐसे कैमरे लगे हैं जिनसे अंदर ऑफिस में बैठे लोग कार से ही हमारी आवाज सुन सकते हैं। ब्लॉग में उनकी पत्नी कहती हैं- आम तौर पर यहां विदेशियों को आने की अनुमति नहीं होती, खासकर इंडियंस को तो बिल्कुल भी नहीं। मगर, हम यहां पर भी पहुंच गए। वो वीडियो, जिसमें विकास और ऋतु ISI दफ्तर के पास होने का दावा कर रहे... नवाज शरीफ सरकार के MP से मिले विकास श्योराण और ऋतु खोखर ने अपने पाकिस्तान टूर के दौरान वहां के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की। इनमें राणा महमूद उल हसन शामिल थे। हसन पाकिस्तान में 2 बार MP और 2 बार MLA रह चुके। राणा इकबाल मुल्तान से MP रहे। वह मुस्तकीम यूनियन काउंसिल के चेयरमैन हैं। ज्योति मल्होत्रा ने भी नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान स्थित पंजाब की मौजूदा मुख्यमंत्री मरियम शरीफ से मुलाकात की थी। 2. दिल्ली के पवन टोकस, उनकी पत्नी ऋतु सांगवान चरखी दादरी से NOHRA संगठन से वॉट्सऐप से जुड़े पवन टोकस ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल कर चुके पवन टोकस अपने नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वे मूल रूप से दिल्ली में मुनिरका के रहने वाले हैं। पवन की पत्नी का नाम ऋतु सांगवान है जो हरियाणा में चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं। अपने चैनल पर अपलोड एक वीडियो में पवन बताते हैं कि वह पाकिस्तान में एक्टिव संगठन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर हरियाणवी रेस्टिट्यूशन ऑफ आर्ट्स (NOHRA) से जुड़े हुए हैं। यह हरियाणा से माइग्रेट लोगों का संगठन है, जो पाकिस्तान में हरियाणवी कल्चर व लैंग्वेज को बचाने और स्कूलों में हरियाणवी भाषा में पढ़वाने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तानी शादी में पत्नी के साथ किया डांस अपने एक ब्लॉग में पवन टोकस बताते हैं कि जर्मनी का वीजा होने के कारण ही उनका पाकिस्तान दौरा संभव हो सका। भारतीय वीजा होता तो यह दौरा शायद कभी संभव ही नहीं होता। अपने ब्लॉग में वह बताते हैं कि पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में तकरीबन साढ़े तीन करोड़ लोग हरियाणवी भाषा बोलते हैं। उनके कल्चर तक सेम हैं, शादी की रस्मों-रिवाज भी सेम हैं। पाकिस्तान में भी जूता चुराई की रस्म होती है। वे लोग बड़े मेहमान-नवाज हैं। मैंने और मेरी पत्नी ने वहां एक शादी अटेंड की और उसमें डांस भी किया। 3. डॉक्टर नवांकुर धनखड़ रोहतक के रहने वाले यूट्यूबर्स को बुलाती है पाकिस्तानी एंबेसी रोहतक के डॉक्टर नवांकुर यूट्यूब पर 'यात्री डॉक्टर' नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। एक वीडियो में वे ज्योति मल्होत्रा के साथ भी दिखाई दिए। इसके बाद से वह पुलिस की रडार पर आ गए। हालांकि, नवांकुर इस समय भारत में नहीं है, लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर 2 बार इस बारे में सफाई दे चुके हैं। मैं अकेला नहीं था, 700-800 लोगों की गैदरिंग थी पाकिस्तानी एंबेसी में रखी गई इफ्तार पार्टी में शामिल होने से जुड़ी अपनी सफाई में नवांकुर कहते हैं कि मैं अकेला नहीं था। वहां 700-800 लोगों की गैदरिंग थी। उसमें से 500 लोग इंडिया से थे। 50-60 दूसरे देशों के डिप्लोमेट्स थे। मेरे साथ फोटो में एक सरदार जी दिख रहे हैं, वह भी यूट्यूबर थे। मैं कोई स्पेशल डिनर करने के लिए नहीं गया। मुझे स्पेशल नहीं बुलाया गया। पाकिस्तान हर साल हजारों लोग जाते हैं। हिंदू और सिख जत्था जाता है। उनके ऑर्गेनाइजर्स को भी पाकिस्तान इनवाइट करता था। मैं यूट्यूबर हूं, इसलिए हाईलाइट हो रहा हूं। जिन-जिन पर पुलिस को शक था, उनको गिरफ्तार किया गया है। मुझ पर शक नहीं था तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया। मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 4 खास बातें, जो पाकिस्तान के बारे में सभी ने कही... किस यूट्यूबर ने पाकिस्तान यात्रा पर क्या वीडियो बनाई, देखें इन्फोग्राफिक्स... पाकिस्तान से जुड़े यूट्यूब चैनल खंगालेगी सरकार हरियाणा सरकार जल्दी ही यूट्यूबरों पर पाबंदियां लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी। ACS डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में जो भी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल बना दिए गए हैं। जो यूट्यूब चैनल किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किन चैनलों पर सख्ती बरतेगी सरकार ये खबरें भी पढ़ें :- 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूबर से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस, आयरलैंड से लौटने का इंतजार नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के गेस्ट बने हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ नवांकुर की फोटो वायरल हुई थी। पढ़ें पूरी खबर... यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी हरियाणा सरकार, पाकिस्तान से जुड़े ज्योति जैसे यूट्यूबरों पर होगी सख्ती हरियाणा सरकार जल्द यूट्यूबरों पर पाबंदियों लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा CM ने पीएम मोदी से की मुलाकात:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी; सैनी बोले-जांबाज सैनिकों ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया
    Next Article
    Rupee slips by 1 paisa to close at 85.59 against US dollar amid oil price surge, importer demand

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment