जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना को मिला हथियारों का जखीरा:AK-47, हैंड ग्रेनेड, हजारों गोलियां बरामद; कल ऑपरेशन केलर में ढ़ेर हुए थे 3 आतंकी
2 months ago

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसमें AK-47 गन समेत कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड, हजारों की संख्या में गोलियां शामिल है। केलर में ही 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे। शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई थी। इसे ऑपरेशन को केलर नाम दिया गया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था। आज मिले हथियारों के जखीरे की तस्वीरें…. मंगलवार को ऑपरेशन केलर में ढेर हुए थे तीनों आतंकी 13 मई की दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर भारतीय सेना के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी ADGPI ने सोशल मीडिया X पर ऑपरेशन केलर की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा- ‘भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) विंग को खुफिया सोर्सेज से शोपियां के शोकल केलर इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली । इसके बाद भारतीय सेना ने ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ यानी आतंकियों को ढूंढकर मारने का ऑपरेशन लॉन्च किया।’ इसके बाद खबर आई कि भारतीय सेना ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। इनमें शोपियां के रहने वाले शाहिद कुट्टी, अदनान शफी और पहलगाम का रहने वाला अहसान अहमद शेख शामिल था। अब तीनों आतंकियों की प्रोफाइल देखें... ------------------------ इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... भास्कर एक्सप्लेनर- सेना का 'ऑपरेशन केलर' क्या है:शोपियां का जंगल कैसे बना आतंकियों का सेफजोन; लोकल लोग देते हैं रहने की जगह 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय सेना ने 13 मई को जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन केलर' लॉन्च किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों को ढूंढकर उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। सेना ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more