Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ​​​​​​​कोलडैम छोड़ा जाएगा पानी, पंजाब में अलर्ट:कल से 4 दिन भारी बारिश; कुल्लू में नॉर्मल से 112% अधिक बरसे बादल

    13 hours ago

    1

    0

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से आज दोपहर 12 बजे पानी छोड़ा जाएगा। इससे सतलुज नदी का जल स्तर 4 से 5 मीटर बढ़ेगा। इसे देखते पंजाब के लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है। पंजाब के कई इलाकों में इससे जल भराव हो सकता है। वहीं प्रदेश में आज मानसून थोड़ा कमजोर पड़ने के आसार है। मगर कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो जा रहा है। इसे देखते हुए 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 23 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू व सिरमौर में यलो अलर्ट, चंबा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। 24 अगस्त के लिए सिरमौर जिला में ऑरेंज अलर्ट, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और किन्नौर जिला में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इस मानसून सीजन में बारिश से भारी तबाही हो रही है। अब तक 2281 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति नष्ट हो चुकी है। 635 घर जमींदोज, 2146 को नुकसान भारी बारिश, बाढ़ व लैंडस्लाइड से 635 घर पूरी तरह जमींदोज और 2146 घरों को आंशिक नुकसान हो चुका है। इसी तरह 385 दुकानें और 2527 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कुल्लू में नॉर्मल से 112%, शिमला में 102% अधिक बारिश मानसून सीजन के दौरान (20 जून से 20 अगस्त) के बीच सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त महीने में नॉर्मल से 34 प्रतिशत अधिक बादल बरस चुके हैं। कुल्लू जिला में नॉर्मल से 112 प्रतिशत अधिक, सोलन में 95 प्रतिशत, शिमला में 102 प्रतिशत, बिलासपुर में 59 प्रतिशत, चंबा 17, हमीरपुर 39, कांगड़ा 14, किन्नौर 59, मंडी 46, सिरमौर 24 और ऊना में सामान्य से 68 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मनीषा का 9वें दिन अंतिम संस्कार:छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, पिता फूट-फूटकर रोए, तबीयत बिगड़ी; भिवानी में इंटरनेट बैन बढ़ा
    Next Article
    Parents'murder case 1989: Menendez brothers to face parole hearing after 30 years in prison; will appear via videoconferencing from San Diego

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment