Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    केरल में लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा:नेवी और कोस्टगार्ड ने सभी 24 क्रू मेंबर्स का रेस्क्यू किया; कंटेनर्स में खतरनाक केमिकल थे

    2 months ago

    12

    0

    केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया। शिप पर लदे 640 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल समेत कुछ खतरनाक केमिकल्स भरे थे। शिप 23 मई को केरल के ही विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे कोच्चि तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26 डिग्री तक झुकने की खबर दी गई। इमरजेंसी की सूचना मिलते ही कोच्चि में ICG के मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (MRSC) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। देर शाम तक रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया और फिलीपींस के 24 क्रू मेंबर्स में से 21 को बचा लिया गया। बाकी तीन सीनियर क्रू मेंबर शिप को डूबने से बचाने की कोशिश के लिए शिप पर ही रहे। हालांकि, शिप का झुकाव बढ़ता रहा और आज वह डूब गया। नेवी शिप INS सुजाता ने बाकी तीन क्रू मेंबर्स को भी बचा लिया। शिप के एक तरफ झुकने की वजह का अभी पता नहीं चला है। शिप डूबने और रेस्क्यू की 3 तस्वीरें... ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू की केरल तट पर संवेदनशील समुद्री इकोसिस्टम को देखते हुए ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू कर दी है। ऑयल लीकेज का पता लगाने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस विमान हवाई निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक तेल रिसाव की सूचना नहीं है। -------------------------------------------------------- नाव हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... मुंबई नाव हादसा- पैरेंट्स बच्चों को समुद्र में फेंकना चाहते थे, ताकि डूबने से पहले रेस्क्यू टीम उन्हें बचा ले मुंबई में 18 दिसंबर, 2024 को नाव हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट और नेवी की स्पीड बोट टकराकर डूब गई थी। दोनों में कुल 113 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम में शामिल CISF कॉन्स्टेबल ने बताया कि बोट में सवार कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को समुद्र में फेंकना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि बोट डूब रही है, पानी में फेंकने से बच्चे शायद बच जाएं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Experts reveal if drinking wine or beer is better than other alcoholic drinks; share strategies to drink wisely
    Next Article
    यूट्यूबर ज्योति के मोबाइल-लेपटॉप का डेटा रिकवर:वीडियो-चैटिंग डिलीट की थीं; 15 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में, PAK के लिए जासूसी का केस

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment