मनीषा का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे:तीसरी बार दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम हुआ, जांच जल्द CBI को सौंपी जाएगी
1 day ago

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनीषा के दादा राम किशन ने कहा कि हमारी दोनों मांगें पूरी हो गई हैं। हम बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि कल सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार को तीसरी बार मनीषा का दिल्ली एम्स (AIIMS) में पोस्टमॉर्टम हुआ। करीब 2 घंटे तक पोस्टमॉर्टम चला। दोपहर को मनीषा की डेडबॉडी भिवानी से दिल्ली ले जाई गई थी। इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले गई। अब मनीषा की डेडबॉडी भिवानी के सिविल अस्पताल लाई जा रही है। यहां पर शव रखा जाएगा। इसके बाद सुबह शव गांव लाया जाएगा। वहीं, CM नायब सैनी ने कहा कि परिवार की मांग पर जांच CBI को सौंपी जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा। फिलहाल लोग धरने पर बैठे हुए हैं। उधर, हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया ढिगावा गेस्ट हाउस पहुंची। उन्होंने फोन पर परिवार से बात की। चेयरमैन ने कहा कि परिवार उनसे गेस्ट हाउस में मिल सकता है। उन्होंने परिवार से विनती करते हुए कहा कि मनीषा का अंतिम संस्कार होने दें। कांग्रेस MLA व रेसलर विनेश फोगाट ने मनीषा को लेकर कहा कि मैं तो खुद भुक्तभोगी हूं। मनीषा हमारी बहन है और हम उसे न्याय दिलाने के लिए जाएंगे। हालात बिगड़ने की आशंका से पुलिस भी हाईअलर्ट पर है। भिवानी और चरखी दादरी में 19 अगस्त की सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद किया जा चुका है। गांव से 5 किमी दूर दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और 3 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने गांव की चारों तरफ से नाकाबंदी कर रखी है। ग्रामीणों के बंद किए रास्तों को साफ करने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। 2 दिन पहले पिता को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया था
इससे पहले प्रशासन ने सोमवार देर रात मनीषा के पिता को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था। मगर, मंगलवार को इसका पता चलने पर ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने ऐलान कर दिया कि गांव में अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके बाद पुलिस-प्रशासन पीछे हट गया। ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए नई गांव कमेटी बनाते हुए आज (20 अगस्त) से पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। मनीषा केस, लीगल एक्सपर्ट बोले- भिवानी पोस्टमॉर्टम में सलवार पर एग्रेशन के मार्क इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more