प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा से भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम:सीहोर में रात से हजारों वाहन फंसे; शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
1 day ago

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज भव्य कांवड़ यात्रा निकालेंगे। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू होगी। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से श्रद्धालु यहां 3-4 दिन पहले से ही पहुंच गए थे। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। कल दोपहर में भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस मास में पूजन, उपवास और सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है। विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला ने बताया, हजारों शिवभक्तों की इस यात्रा में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी। कुबेरेश्वर धाम की तस्वीरें...
Click here to
Read more