Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पटना में लैंडिंग से पहले फ्लाइट में बम की सूचना:रनवे से हटाकर आइसोलेशन-वे में लाया गया विमान; इंडिगो की फ्लाइट में सवार थे 192 यात्री

    2 months ago

    11

    0

    पटना में इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 921 में बम की सूचना मिली। फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 8 मिनट पहले इंडिगो के स्टेशन मैनेजर को वॉट्सऐप पर विमान में बम होने का मैसेज मिला। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) को इसकी सूचना दी गई। विमान के लैंड करने के बाद फ्लाइट और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की चेकिंग की गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार, दोपहर 12:45 बजे इंडिगो के स्टेशन मैनेजर को वॉट्सऐप पर फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। विमान को दोपहर 12:53 बजे पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट में क्रू मेम्बर मिलाकर कुल 192 लोग सवार थे। आइसोलेशन वे में लाया गया विमान विमान लैंडिंग के तुरंत बाद उसे रनवे से हटाकर आइसोलेशन वे में ले जाया गया, जहां CISF और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों ने विमान की पूरी तरह से जांच की और करीब एक घंटे तक तलाशी ली। जांच के बाद किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने की पुष्टि की गई। इसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। दोपहर लगभग 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया। धमकी को लेकर जांच जारी एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट के वॉशरूम में टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ था। जिस पर एक पैसेंजर की नजर पड़ी। फिर उसने क्रू मेम्बर को जानकारी दी। इसके बाद पायलट को पता चला तो उन्होंने जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दी। इसके बाद ही फिर जांच हुई। एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी इस मामले में शामिल किया गया है। इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अन्य उड़ानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई, हालांकि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सामान्य परिचालन बहाल कर दिया गया। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें रांची में फ्लाइट से टकराया गिद्ध, 40 मिनट बाद लैंडिंग:बंदूक की गोली से खतरनाक है बर्ड हिट, जानें इमरजेंसी लैंडिंग के समय क्या करें रांची के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट की पक्षी टकराने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। घटना आज (सोमवार, 2 जून) दोपहर 1.14 बजे की है। फ्लाइट नंबर 6E6152 (एयरबस 320) जब रांची एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 नॉटिकल मील की दूरी पर थी, तभी उससे एक गिद्ध टकरा गया। हादसा जिस समय हुआ, विमान लगभग 3 से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर था। विमान से गिद्ध के टकराने पर पायलेट को 40 मिनट तक विमान को हवा में रखना पड़ा। इसके बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। टक्कर से विमान के अगले हिस्सा में डेंट आया है। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    RCB की जीत के जश्न में भगदड़ की 22 PHOTOS:धक्का-मुक्की बढ़ी तो लोग एक-दूसरे पर चढ़ते गए; घायलों को गोद में, कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया
    Next Article
    US Congressional Budget Office's warning: Trump's big bill could raise national debt by $2.4 trillion; 10.9 million to lose health insurance

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment