Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    RPSC के 6 चेहरे, हाईकोर्ट ने जिनके लिए कहा-विश्वास तोड़ा:फोटो दिखाकर इंटरव्यू पास कराए, SI भर्ती रद्द फैसले में 2 अध्यक्षों सहित 4 सदस्यों का जिक्र

    6 hours ago

    1

    0

    राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती-2021 रद्द करने के फैसले में पेपर लीक में RPSC के 6 सदस्यों की भूमिका का जिक्र किया। इनमें 2 पूर्व अध्यक्षों संजय श्रोत्रिय और जसवंत राठी सहित 4 सदस्यों के नाम हैं। 28 अगस्त को जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस भर्ती का पेपर पूरे प्रदेश में फैला। इन लोगों ने विश्वास का संकट पैदा कर दिया। हाईकोर्ट ने नाम लेते हुए मुहावरा भी कहा - घर का भेदी लंका ढाए। हाईकोर्ट ने आदेश में क्या-क्या गंभीर टिप्पणियां की हैं? RPSC से जुड़े पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों के लिए क्या-क्या कहा? पढ़िए इस रिपोर्ट में... RPSC के पूर्व चेयरमैन से लेकर सदस्यों तक गंभीर आरोप रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका को एसआई भर्ती के इंटरव्यू में अच्छे अंक मिलें, इसके लिए राईका ने RPSC के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और आरपीएससी के अन्य सदस्यों, जिनमें बाबू लाल कटारा, मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी शामिल थे। उनसे मुलाकात की। राईका ने सिफारिश की कि वे सुनिश्चित करें कि उसकी बेटी साक्षात्कार में पास हो। इंटरव्यू में जो फोटो दिखाई वही कपड़े पहनकर पहुंची बेटी हाईकोर्ट ने SI भर्ती पर सवाल उठाते हुए आदेश में साफ लिखा है- रामूराम राईका ने अपने दो बच्चों शोभा और देवेश को इंटरव्यू में पास करवाने के लिए अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी, चारों सदस्य संगीता आर्य, मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा से मुलाकात की थी। बेटी शोभा राईका की फोटो दिखाकर पास करने की सिफारिश की थी। राईका की बेटी इंटरव्यू में वही कपड़े पहनकर गई, जो फोटो में दिखाए गए थे। अब जानते हैं, उनकी प्रोफाइल जिनका जिक्र हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया। इनके लिए क्या-क्या टिप्पणियां की हैं… हाईकोर्ट ने ​आदेश में क्या लिखा : रामूराम राईका ने अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से मुलाकात की, जिन्होंने देवेश राईका के इंटरव्यू पैनल में भाग लिया और शोभा राईका के पैनल में बाबू लाल कटारा की भागीदारी सुनिश्चित की। हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा : रामूराम राईका ने अपने बच्चों के इंटरव्यू के संबंध में आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी से भी बातचीत की। इससे साक्षात्कार और लिखित परीक्षा, दोनों ही चरणों में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा पहुंच रहा है। हाईकोर्ट ने ​आदेश में क्या लिखा : विवादित भर्ती प्रक्रिया के इंटरव्यू पैनल में बाबू लाल कटारा को शामिल करना, अपने आप में एक गंभीर कदाचार है। जबकि उदयपुर में बाबू लाल कटारा के खिलाफ जांच चल रही थी। तत्कालीन अध्यक्ष सहित आरपीएससी के कुल 6 सदस्य, व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे। हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : रामूराम राईका ने अपने बच्चों के इंटरव्यू के संबंध में आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी से भी बातचीत की। इन सदस्यों की भागीदारी आरपीएससी के भीतर प्रणालीगत भ्रष्टाचार का संकेत देती है, जिससे साक्षात्कार और लिखित परीक्षा, दोनों ही चरणों में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा पहुंच रहा है। हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : आरपीएससी के कुल 6 सदस्यों पर भी सवाल उठाए हैं। कहा- व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे। हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : आरपीएससी के जिन 6 सदस्यों पर सवाल उठाए हैं, उनमें नाम को शामिल किया। कहा- ये व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे। हाईकोर्ट ने आदेश में की ये 6 तीखी टिप्पणियां --- SI भर्ती-2021 की ये खबरें भी पढ़िए... SI भर्ती-2021 रद्द, एक्सपर्ट बोले- मिल सकता है स्टे:नौकरी कर रहे एसआई का क्या होगा, एक्सपर्ट से जानिए ऐसे सवालों के जवाब राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को 859 पदों पर हुई एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने तीन तरह से पेपर लीक माना है। पहला- आरपीएससी के दो सदस्यों ने पेपर लीक किया। दूसरा- बड़ी संख्या में इस भर्ती में डमी अभ्यर्थी बैठाए गए और तीसरा- जगदीश बिश्नोई जैसी ने पूरे प्रदेश में इस भर्ती के पेपर को लीक किया...(CLICK कर पूरा पढ़ें) राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 रद्द की:कोर्ट की टिप्पणी- घर के भेदी ने ही लंका ढहा दी, पेपरलीक में RPSC के पांच मेंबर की भूमिका राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को एसआई भर्ती 2021 रद्द कर दी। 859 पदों के लिए एग्जाम हुआ था। पेपर लीक में कई ट्रेनी एसआई पकड़े गए थे। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस भर्ती के पेपर का पूरे प्रदेश में प्रसार हुआ। पेपर लीक में आरपीएससी के छह सदस्यों की भूमिका पाई गई थी...(CLICK कर पढ़ें) SI भर्ती पेपर लीक, पूर्व RPSC चेयरमैन की कितनी भूमिका?:चार्जशीट में कई जगह जिक्र, संजय श्रोत्रिय बोले- ‘देखते हैं’ कहने से कोई मिलीभगत नहीं हो जाती आरपीएससी के पूर्व मेंबर रामूराम राईका ने बेटे-बेटी को SI भर्ती में कैसे पास कराया और इंटरव्यू में उन्हें अच्छे नंबर कैसे मिले, ऐसे कई सवालों के जवाब एसओजी की चार्जशीट में हैं। रिपोर्ट के अनुसार रामूराम राईका ने हर स्तर पर सांठगांठ की थी।​​​​​​...(CLICK कर पूरा पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    भागवत बोले- न रिटायर हो रहा, न किसी से कहा:संघ चाहे तो 75 की उम्र के बाद भी काम करूंगा; भाजपा-RSS में मनभेद नहीं
    Next Article
    Florida's 11th execution of 2025: Curtis Windom put to death - all you need to know about the case

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment