स्कूल के बाथरूम में छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश:भास्कर से बच्ची बोली- मैं टॉयलेट गई थी, किसी ने पीछे से तेल डालकर जला दिया
4 hours ago

पटना में बुधवार को गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है। भास्कर से बातचीत में बच्ची ने बताया कि 'सुबह करीब 11 बजे मैं स्कूल के बाथरूम में टॉयलेट करने गई थी। किसी ने पीछे से तेल डालकर मुझे जला दिया।' घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई है। छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के बाहर भारी भीड़ जुट गई। सेंट्रल SP दीक्षा भी मौके पर पहुंची। मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है। जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है। बाथरूम को सील कर दिया गया है। FSL की टीम जांच कर रही है। मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए... पड़ोसी बोले- टीचर्स ने स्कूल में आने से रोका स्कूल पहुंची बच्ची की पड़ोसी ने बताया- 'वो बहुत मासूम बच्ची थी। बहुत प्यारी थी। हमें जानकारी मिली तो हम स्कूल पहुंचे। हमने टीचर्स से पूछा कि क्या हुआ उन्होंने जानकारी नहीं दी। कहा कि हमें अटेंडेंस से मतलब है। बच्चा क्या करता है हमें नहीं पता।' 'बच्ची के सारे कपड़े जल चुके थे। सिर्फ पैर में जूते थे। हमारे पहुंचने से पहले स्कूल वालों ने उसे हटा दिया। स्कूल के आसपास लड़के नशा करते हैं। कई बार हमने शिकायत की, लेकिन कभी किसी ने कार्रवाई नहीं की।' वो सुसाइड की कोशिश करने वालों में से नहीं है दूसरे पड़ोसी ने बताया- 'किसी ने बच्ची को जलाया है। वो कभी सुसाइड की कोशिश नहीं कर सकती है। स्कूल की सुरक्षा ठीक नहीं है। CCTV दिखाना चाहिए। बच्ची की मौत कैसे हुई ये साफ करना चाहिए। यहां सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। यहां जब किसी को बाहर जाना है वो जा सकता है। जिसे अंदर जाना है वो जा सकता है। कोई पूछने वाला नहीं है।' स्कूल का मेन गेट बंद, भारी पुलिस तैनात घटना के बाद स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया गया है। बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है। डर के मारे स्कूल के कुछ टीचर भी भाग गए हैं। स्कूल के अंदर कई क्लासरूम के अंदर तोड़फोड़ हुई है। कुर्सियों और टेबल को तोड़ा गया है। पेपर्स फाड़े गए हैं। घटना के बाद क्लासरूम के बाहर भी फोर्स तैनात किया गया है। परिवार ने घटना के पीछे कुछ लोगों का हाथ बताया है। परिवार का कहना है कि किसी के दबाव में उसने ऐसा कदम उठाया होगा। बाथरूम का दरवाजा खोलकर पुलिस और FSL की टीम अंदर जांच कर रही है। बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा हुआ है। टीम उसकी भी जांच कर रही है। SP बोलीं- 4-5 दिन बाद स्कूल पहुंची थी बच्ची सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि 'बच्ची 4-5 दिनों ने स्कूल नहीं आई थी। आज अचानक आई और उसे रसोइए ने पहले देखा, उसके बाद इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी। फिलहाल उसे PMCH में एडमिट कराया गया है। घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ भी मिला है। बच्ची अभी इलाजरत है। परिजनों से बातचीत हो रही है। छानबीन जारी है।' 'सीसीटीवी की जांच हो रही है। लेकिन कैमरे प्रॉपर काम नहीं कर रहे हैं। एक्सपर्ट कैंपस में मौजूद हैं। स्कूल गेट पर भीड़ जमा हो गई है। हंगामा कर रहे हैं। माहौल को देखते हुए मौके पर मजिस्ट्रेट बुलाए गए हैं। बाहर में भारी भीड़ जमा हो गई है।'
Click here to
Read more