Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सौरव गांगुली के भाई-भाभी डूबने से बचे:पुरी के समुद्र में वाटर स्पोर्ट्स करने गए थे, स्पीडबोट पलटी; लाइफगार्ड ने बचाया

    2 months ago

    12

    0

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली पुरी के समुद्र में डूबने से बच गए। शनिवार शाम को लाइट हाउस के पास दोनों की स्पीड बोट पलट गई। सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड हुआ। एक मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में लाइफगार्ड्स स्नेहाशीष और अर्पिता को बचाते नजर आ रहे हैं। स्पीड बोट समुद्र में उलटी पड़ी है, जबकि लाइफगार्ड्स सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया। स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं। सौरव गांगुली की भाभी अर्पिता ने कहा- भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी। शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड’ की अलर्टनेस से हमारी जान बच गई। मैंने अपनी जिंदगी में इतनी ऊंची लहरें नहीं देखीं: अर्पिता अर्पिता ने बताया- 'जैसे ही हम अंदर गए, मैंने कभी अपनी जिंदगी में इतनी ऊंची लहरें नहीं देखी। 10 मंजिल जितनी ऊंची लहरें थी, क्योंकि वो नाव भारी नहीं थी, अगर उसमे 10 लोग होते तो शायद वो बैलेंस होकर नहीं पलटती। वो पलटी और पूरी बोट हमारे ऊपर आ गई। मैं तो निकल भी नहीं पा रही थी, डीजल पूरा गिर गया था।' 'हम बच भी नहीं पाते अगर ये गार्ड हमें नहीं बचाते। करीब 15-20 लोग आए, उसी में से एक लाइफगार्ड ने मेरा पैर पकड़ा। मैं अभी भी सदमे में हूं।' यह बताते हुए अर्पिता रोने लगीं। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘स्पीड बोट’ एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई। पिछले साल अर्पिता के साथ दूसरी शादी की स्नेहाशीष गांगुली ने पिछले साल 21 जुलाई को अर्पिता चटर्जी के साथ दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी मॉम के साथ उनका तलाक हो चुका है। मॉम ने स्नेहाशीष के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की थी। साल 2023 में FIR भी दर्ज हुई थी। स्नेहाशीष और मॉम की एक बेटी स्नेहा है, जो अमेरिका में पढ़ाई कर चुकी है और वहीं काम करती है। CAB के प्रेसिडेंट हैं स्नेहाशीष, फर्स्ट क्लास में 6 शतक जमाए स्नेहाशीष इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। स्नेहाशीष ने 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उनके नाम 6 शतक भी दर्ज हैं। वहीं, लिस्ट ए में स्नेहाशीष ने एक फिफ्टी लगाई है। ----------------------------------------------------------------------- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... हैदराबाद ने IPL में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में KKR 18.4 ओवर में 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    तीनों सेना प्रमुख ऑपरेशन सिंदूर को मॉनीटर कर रहे थे:​​​​ आर्मी ने बुकलेट जारी की; BSF के IG बोले- PAK ने राजस्थान में 413 ड्रोन अटैक किए
    Next Article
    भुज में मोदी बोले-भारत पर आंख उठाई तो बख्शेंगे नहीं:पाकिस्तान को चेतावनी- सुख-चैन से जियो, अपनी रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment