सायरन बजते ही जम्मू-कश्मीर,गुजरात समेत 6 राज्यों में ब्लैक आउट:ऑपरेशन शील्ड के तहत पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल जारी
2 months ago

ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल जारी है। रात के 8 बजते ही सायरन की तेज आवाज के साथ इन राज्यों के कई इलाकों में ब्लैक आउट किया गया। जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां ब्लैक आउट किया गया है। इससे पहले शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाली मॉक ड्रिल के तहत शाम को इन राज्यों में पुलिस-प्रशासन ने एयर स्ट्राइक की ड्रिल की थी। इस दौरान घायलों को बचाना, उन्हें मेडिकल ऐड देना, आग लगने पर फायर ब्रिगेड के तुरंत रिस्पॉन्स देने सहित अन्य ड्रिल की गईं। राज्यों में मॉक ड्रिल... राजस्थान में हवाई हमले की मॉक ड्रिल: जयपुर में बाजार में ब्लास्ट- हवाई फायर; सीकर में 4 धमाके, डूंगरपुर में मिसाइल अटैक हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही 30 सेकेंड में एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड पहुंची 6 राज्यों में जारी मॉक ड्रिल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more