UP के बुलंदशहर में सड़क हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत:कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी, 43 घायल; राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे
5 hours ago

यूपी के बुलंदशहर में सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 43 घायल हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक है। हादसा रविवार रात 2 बजे नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया। कंटेनर में धान की भूसी भरी थी। हादसे की 3 तस्वीरें... सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि 10 घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल में और 23 को खुर्जा अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हाईवे से ट्रैक्टर को हटाकर यातायात फिर से चालू करा दिया गया है। मृतकों की पहचान कासगंज निवासी ईयू बाबू (40) रामबेटी (65), चांदनी (12) घनीराम (40), मोक्षी (40) शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) के रूप में हुई है। घायल राजकुमार ने बताया- हम सोरों से गोगामेड़ी जा रहे थे, तभी पीछे से एक गाड़ी ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। हमारे बच्चे भी साथ थे, उन्हें भी काफी चोटें आई हैं। ----------------------------- सड़क हादसे से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- पीलीभीत में 5 की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें, फॉर्च्यूनर-टेंपो में हुई भीषण टक्कर पीलीभीत में 2 दिन पहले तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो खाई में पलट गई। उसमें सवार लोग उछलकर रोड पर जा गिरे। सड़क पर हर तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं। खून से लथपथ लोग चीख-चिल्ला रहे थे। करीब 10 मीटर एरिया में केवल खून ही खून दिख रहा था। पढ़िए पूरी खबर
Click here to
Read more