ऊना के अंब-गगरेट जलमग्न, कुल्लू में फ्लैश फ्लड:शास्त्रीनगर-गांधीनगर में 10 गाड़ियां दबीं; कई घरों व दुकानों में भरा मलबा
1 day ago

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हुई। ऊना जिला के गगरेट और अंब विधानसभा में बारिश के बाद जल भराव हो गया। यहां सैकड़ों घरों व दुकानों में पानी और मलबा भर गया है। कुल्लू के शास्त्रीनगर और गांधीनगर में फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ है। इस बीच DC कुल्लू ने मनाली व बंजार और DC ऊना में अंब व गगरेट सब डिवीजन के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी थी। कुल्लू के शास्त्रीनगर और गांधीनगर में सड़क किनारे खड़ी 10 गाड़ियां और बाइकें मलबे में दब गईं। कई घरों व दुकानों में मलबा भर गया। कांगड़ा और मंडी में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन औट, जोगनी मोड़, डयोड और दवाड़ा के पास लैंडस्लाइड से बंद पड़ा है। इससे सैकड़ों लोग कई घंटे फोरलेन पर जगह-जगह फंसे रहे। पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए..
Click here to
Read more