विधायक चेतन आनंद बोले- AIIMS से माफी नहीं मांगूंगा:विवाद पर जेपी नड्डा से की बात; 5वें दिन भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन, PMCH का भी समर्थन
1 day ago

पटना AIIMS में विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी और अस्पताल के डॉक्टरों के बीच हुआ विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। शिवहर विधायक चेतन आनंद ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत की है। दैनिक भास्कर से बातचीत में विधायक आनंद ने कहा कि 'मैं इस मामले में बिल्कुल सही हूं। AIIMS में मेरी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान उनके हाथ में चोट आई है, जिसके निशान अभी भी मौजूद हैं।' मैं AIIMS की लापरवाही का पर्दाफाश करूंगा। इससे कई लोगों की नौकरी जा सकती है। उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। समय आने पर मैं सभी चीजें सामने लाऊंगा।' AIIMS में मेरी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की हुई विधायक ने AIIMS प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'अगर कोई राजनेता बिना प्रोटोकॉल के अस्पताल जाता है, तो क्या उसके साथ बदतमीजी की जाएगी। बुधवार की देर रात मैं अपनी पत्नी डॉक्टर आयुषी के साथ एक मरीज को देखने गया था। इस दौरान हमने AIIMS में गंभीर लापरवाही देखी।' 'प्लास्टर के दौरान मरीज के पैर से खून निकल रहा था। जब मेरी पत्नी ने इसकी शिकायत की, तो अपनी गलती छिपाने के लिए वहां मौजूद लोग भड़क गए और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।' 5वें दिन भी AIIMS में डॉक्टर्स की हड़ताल जारी विधायक चेतन आनंद और AIIMS के डॉक्टर्स के बीच हुए विवाद को लेकर 5वें दिन भी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आए मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है। सोमवार को डॉक्टर्स ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर वी वॉन्ट जस्टिस और वापस लो वापस लो आवेदन वापस लो के नारे लगाए। उन्होंने सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं और विधायक तुम माफी मांगो जैसे नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की। आज से PMCH के डॉक्टर भी इस हड़ताल का समर्थन करते हुए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। डॉक्टर्स की मुख्य मांग है कि विधायक चेतन आनंद अपनी FIR वापस लें। डॉक्टर्स के प्रदर्शन की 4 तस्वीरें... डॉक्टर्स बोले- हम पर प्रेशर डाला जा रहा है डॉक्टर्स ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सिस्टम सुचारू रूप से चले, लेकिन सारा बोझ हम पर डाला जा रहा है। कोई भी जनप्रतिनिधि हमसे बात क्यों नहीं कर रहा है? जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम अपने काम पर नहीं लौटेंगे।' क्या है पूरा मामला दरअसल 30 जलाई की रात साढ़े 11 बजे विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ किसी परिचित को देखने पटना एम्स गए। विधायक का आरोप है कि हॉस्पिटल में उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट हुई। बंधक बनाकर रखा। जबकि एम्स गार्ड का आरोप है कि विधायक के बॉडीगार्ड हथियार लेकर जा रहे थे, जिन्हें रोकने पर विवाद हुआ। AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि 'हमें जान से मारने की धमकी दी गई। गार्ड के साथ मारपीट की गई।' AIIMS के गार्ड सोनू का कहना है, 'विधायक के बॉडीगार्ड को हथियार के साथ जाने के लिए रोका गया। इसी बात पर चेतन आनंद और उनके बॉडीगार्ड गुस्सा गए और मारपीट करने लगे।' गार्ड की हाथापाई हुई थी। जूनियर डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया था। दोनों ओर से थाने में एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। चेतन आनंद और उनकी पत्नी से AIIMS में बदसलूकी की 2 तस्वीरें... कौन हैं चेतन आनंद चेतन आनंद बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे हैं। लवली आनंद फिलहाल शिवहर से सांसद हैं। चेतन आनंद 2020 में राजद की टिकट पर शिवहर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत भी गए थे, लेकिन 2024 में नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ा तो चेतन ने भी राजद का साथ छोड़ दिया था और फ्लोर टेस्ट के दिन चेतन आनंद NDA खेमे में जाकर बैठ गए थे।
Click here to
Read more