1 अक्टूबर से एअर-इंडिया की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी:12 जून को लंदन जा रहा प्लेन क्रैश हुआ, इसके बाद कुछ फ्लाइट्स रोकी गईं थीं
4 hours ago

एअर इंडिया एक अक्टूबर से पूरी तरह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करेगी। सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बताया कि 1 अगस्त से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है और 1 अक्टूबर तक सभी फ्लाइट्स शुरू करने का लक्ष्य है। अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद कुछ उड़ानें आंशिक रूप से रोक दी गई थीं। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने माना कि पिछले कुछ हफ्तों में परिचालन संबंधी दिक्कतें आई हैं, जिनका यात्रियों के अनुभव पर असर पड़ा होगा। विल्सन ने कहा कि DGCA ने एअर इंडिया का एनुअल ऑडिट और विशेषज्ञों की एक बाहरी टीम ने IATA परिचालन सुरक्षा ऑडिट किया है। इसके बाद DGCA ने एक बयान में बताया था कि एअर इंडिया के ऑडिट रिजल्ट हमारे पैमाने पर सही पाए गए हैं। ये ऑडिट एविएशन इंडस्ट्री में सुधार के लिए किए जाते हैं। दरअसल, अहमदाबाद से 12 जून को लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ने के तुरंत बाद एक हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गई थी। इसमें कुल 270 लोग मारे गए। विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक यात्री बच गया था। वहीं जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहां 29 लोगों की जान गई थी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद जांच के घेरे में एअर इंडिया यह घटना ऐसे समय में सामने आई थी, जब टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन पहले से ही लगातार ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों, जैसे देरी, सर्विस से जुड़ी शिकायतें और रखरखाव संबंधी समस्याओं, के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही थी। विमानों की सुरक्षा देखने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के ऑडिट में भी एयरलाइन के कामकाज में कई सुरक्षा उल्लंघन मिले थे। DGCA ने 23 जुलाई को एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजे थे। ये केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग रूल्स, और ऑपरेशनल प्रोसीजर के उल्लंघन को लेकर थे। 2 अगस्त को एअर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द हुईं बीते 2 अगस्त को तकनीकी कारणों से एअर इंडिया को अपनी दो फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। पहली फ्लाइट AI 500 भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली थी। हालांकि, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रवाना होने से पहले केबिन का तापमान ज्यादा मिला। इसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई। फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम के मुताबिक, एयरबस ए 321 को दोपहर 12:35 बजे उड़कर दोपहर 2:55 बजे दिल्ली पहुंचना था। इससे पहले 2 अगस्त को ही एअर इंडिया की सिंगापुर-चेन्नई फ्लाइट भी मरम्मत के काम के लिए रद्द कर दी गई। एयरलाइन ने बताया कि एआई 349 रवाना सिंगापुर से रवाना होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मरम्मत की जरूरत दिखाई दी, जिसमें अतिरिक्त समय लगना था। इसके चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई। ------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में कॉकरोच मिले:केबिन क्रू ने यात्रियों की सीट बदली एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली फ्लाइट में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। दो पैसेंजर्स ने अपनी सीट के पास कॉकरोच मिलने की शिकायत थी। इसके बाद केबिन क्रू ने दोनों की सीट बदल दी। दोनों कॉकरोच देखकर परेशान हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more