गुरुग्राम में IITian मोहित की संदिग्ध मौत:मंगेतर की 50 से ज्यादा कॉल्स नहीं उठाईं, कमरे में लटका मिला शव; शादी की तैयारियों में था परिवार
6 hours ago

गुरुग्राम में IITian सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित चौहान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच में सामने आया है कि मोहित की मंगेतर रात भर उसे कॉल करती रही, लेकिन उसने एक भी कॉल रिसीव नहीं की। जब मंगलवार तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो मंगेतर ने मोहित के पिता को फोन कर कहा- "पापा, मोहित कॉल नहीं उठा रहा है, प्लीज कमरे पर जाकर देखिए, मुझे घबराहट हो रही है।" इसके बाद मोहित के पिता संजय चौहान, छोटे बेटे रोहित और एक अन्य रिश्तेदार के साथ गुरुग्राम सेक्टर 17ए स्थित किराए के कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। जब रोहित ने कॉल मिलाया, तो कमरे के अंदर से मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कमरे की जांच के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी। रात को किया सुसाइड
पिता संजय ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस बुलाई और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां मोहित पंखे से लटका मिला। हालांकि पिछला दरवाजा लॉक नहीं था। उसके दोनों मोबाइल फोन लॉक थे और एक नंबर पर 50 ज्यादा मिस कॉल थीं। मोबाइल लॉक होने के कारण नंबर पता नहीं चले। हालांकि मंगेतर ने परिजनों को बताया कि वह रातभर लगातार कॉल कर रही थी। संभवत: उसने सोमवार रात को ही सुसाइड कर लिया। रात को फिर की जांच
सेक्टर 17-18 थाना के एसएचओ सज्जन ने बताया कि रात को परिजनों को साथ लेकर दोबारा से कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके दोनों मोबाइल और लैपटॉप की लैब में जांच करवाई जाएगी। जेईई मेन्स में 47वीं रैंक थी
परिजनों के मुताबिक मोहित इंटेलिजेंट था और 2017 में जेईई मेन्स में 47 रैंक मिली थी। इसके बाद जेईई एडवांस एग्जाम के बाद उसने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को चुना और IIT में एडमिशन लिया। साल 2021 में उसने IIT इंदौर से बीटेक किया। इसके बाद उसने कई कंपनियों में काम किया। फिलहाल वह बैंगलुरू बेस्ड एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) एलन डिजिटल में सालाना 35 लाख के पैकेज पर गुरुग्राम में नौकरी कर रहा था। अभी 26 जून को ही सगाई हुई थी और दो नवंबर को उसकी शादी होनी तय हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में है। शादी को लेकर घरवालों से डिस्कस हुआ
26 वर्षीय मोहित चौहान निवासी गांव जाटौली का रहने वाला था और वह गुरुग्राम के सेक्टर 17A में किराए के कमरे में रहता था। संजय ने बताया कि मोहित से रविवार शाम को बातचीत हुई थी। दो नवंबर की शादी को लेकर घर में तैयारियों को लेकर उससे डिस्कस हुआ था। उस समय तक ऐसा कोई आभास नहीं लगा कि वह किसी डिप्रेशन में है या फिर उसे कोई तकलीफ है। भाई से एक दिन पहले फोन पर बात हुई थी
सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच छोटे भाई रोहित के साथ कॉल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। हालांकि मंगेतर की तरफ से परिजनों को बताया कि सोमवार शाम से ही मोहित उसका कॉल नहीं उठा रहा है। मोहित की करीब डेढ़ महीने पहले सगाई हुई थी। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में लगा था। अचानक उठाया गया यह कदम उनके लिए सदमे से कम नहीं है। लिंक्डइन प्रोफाइल में मोहित का एक्सपीरियंस
इससे पहले ट्रेड इंडिया, स्टेबल मनी, डाउटनट और क्वांटाविड कंपनी में भी काम कर चुका था। पिता संजय भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं छोटा भाई रोहित फर्रुखनगर में प्राइवेट कॉलेज से एम फार्मा कर रहा है।
Click here to
Read more