Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    78 साल के हुए लालू, तलवार से काटा केक:तेजप्रताप ने शेयर की तस्वीर; मांझी बोले-बेटा कुछ बना तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा

    1 month ago

    12

    0

    RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है। पूरे बिहार में अलग-अलग तरीके से RJD इसे मना रही है। राबड़ी आवास पर लालू यादव ने तलवार से 78 किलो का केक काटा। इस दौरान वे अपने पुराने अंदाज में नजर आए। लालू कुर्सी पर बैठे थे। उनके दोनों पैर सामने टेबल पर थे और हाथ में तलवार थी। इसके बाद लालू यादव ने अपने जन्मदिन का दूसरा केक काटा। इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। राबड़ी देवी ने लालू यादव को केक भी खिलाया। इससे पहले राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों ने डांस किया। समर्थक रिक्शों से मिठाइयां लेकर पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पैर टेबुल पर रखकर हाथ में तलवार लेकर अपने अलग अंदाज में केक काटते लालू की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने लिखा है, 'लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता।' 'आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं। गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा, है ना लालू जी।' राबड़ी आवास के अंदर की 2 तस्वीरें... राबड़ी आवास के बाहर की 3 तस्वीरें... तेजप्रताप ने पिता की फोटो शेयर की लालू के बर्थ-डे के एक दिन पहले तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर उनकी तस्वीर को गले लगाते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।' मीसा ने शेयर की कविता- आप हैं तो सब कुछ है लालू की बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पोस्ट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने लालू के साथ केक काटते तस्वीरें भी शेयर की हैं। मीसा ने एक कविता भी शेयर की है- 'हिम्मत के हिमालय, न्याय के अथाह सागर, जन चेतना के प्रदीप्त लौ, हर वंचित की आवाज, आदरणीय पापा को उनके 78वें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आप हैं तो सब कुछ है! आप हैं तो जहां है।' रोहिणी ने लिखा- पापा हमारे सुपरमैन लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पिता को भावुक शब्दों में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे पापा।' ------------------------ लालू से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए.... लालू ने आडवाणी से कहा था-आइए बिहार बताता हूं:मैंने मां-भैंस दोनों का दूध पीया है रथ रोक दूंगा, आज 77 के हुए; पढ़िए उनके किस्से लालू प्रसाद ने अपनी जीवनी पर लिखी पुस्तक में बताया है कि ठंड की रात में मैं अपनी भगई (बच्चों का कपड़ा) को गीला कर देता था और रोने लगता था। माई मुझे लेकर अलाव के पास तब तक बैठी रहती थी, जब तक कि मेरी भगई न सूख जाए। इसके बाद वह मुझे कंबल और पुआल के बीच रख देती थी, ताकि किसी तरह मुझे आराम मिले। घर में इतने कपड़े नहीं थे कि मेरे लिए, मेरे भाइयों और बहन के लिए भगई बनाया जाए। पूरी खबर पढ़िए
    Click here to Read more
    Prev Article
    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज:चाइना में बिना किराया दिए साइकिल चलाई, कार में कपल की वीडियो बनाई
    Next Article
    President Gavin Newsom? California Governor using LA riots to bolster 2028 credentials - will it work?

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment