Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, रातभर तड़पा:एमपी का छात्र गया था गुजरात के आश्रम; गोद में लेकर बैठा रहा सहायक सस्पेंड

    2 months ago

    12

    0

    गुजरात के नवसारी जिले में तपोवन आश्रमशाला में मध्यप्रदेश से पढ़ने गए 9वीं के छात्र की मौत हो गई। 13 वर्षीय छात्र मेघ शाह को रात में हॉस्टल में सीने में दर्द उठा था। उसने सहायक को इसकी जानकारी भी दी, लेकिन उसने इसे सामान्य समझा। हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा ने छात्र को पूरी रात गोद में रखकर संभालने की कोशिश की। बालक तड़पता रहा। सुबह उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक बहुत देर चुकी थी। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण छात्र की मौत हो गई। घटना 24 मई को रात 1 बजे की है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। छात्र मेघ शाह बड़वानी के खेतिया का रहने वाला था। परिवार ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। हालांकि, नवसारी ग्रामीण पुलिस ने डॉक्टर की प्रारंभिक जांच के आधार पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज जांच शुरू की है। इधर, आश्रम प्रबंधन ने लापरवाही बरतने पर हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को सस्पेंड कर दिया है। एक्स्ट्रा क्लास के लिए छात्रों को बुलाया गया था नवसारी के नेशनल हाईवे नंबर 48 पर स्थित तपोवन आश्रमशाला पिछले लगभग 35 वर्षों से स्कूल और हॉस्टल चला रही है। इसमें लगभग 322 छात्र पढ़ते हैं। वर्तमान में छुट्टियां होने के बावजूद अतिरिक्त कक्षा के लिए छात्रों को बुलाया गया था। इसी अतिरिक्त कक्षा में शामिल होने के लिए मेघ शाह मध्यप्रदेश के खेतिया से चार-पांच दिन पहले नवसारी आया था। जब वह घर से आया था, तब वह एकदम स्वस्थ था, यह बात स्कूल ने भी मानी है। सीसीटीवी में छात्र रातभर तड़पता रहा 24 तारीख की रात करीब 1:00 बजे मेघ शाह को अचानक शरीर में दर्द हुआ। उसने इस बात की जानकारी आश्रमशाला में सहायक के रूप में कार्यरत हर्षद राठवा को दी। लेकिन सहायक हर्षद राठवा ने रात 1 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक केवल उसे सांत्वना ही दी। इसके बाद मेघ शाह को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आश्रम प्रबंधक ने कहा- कर्मचारी को सस्पेंड किया संस्था प्रबंधक गंगाधर पांडे ने बताया कि इस पूरी घटना में लापरवाही बरतने वाले सहायक हर्षद राठवा को सस्पेंड कर दिया गया है। जब छात्र ने दर्द की शिकायत की थी, तब हर्षद राठवा ने उसे मरहम लगाई और एसिडिटी की दवा देकर कहा कि चलो अस्पताल चलते हैं। संस्था को जब इस कर्मचारी की गलती का एहसास हुआ, तब उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया। यह खबर भी पढ़ें इंदौर में स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत:कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे गिरा इंदौर की कोचिंग में क्लास के दौरान एक स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह प्रोटीन डाइट लेता था। कोचिंग आने से पहले नियमित रूप से जिम भी जाता था। उसके सिर के बाल कम हो रहे थे, इसका भी इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर 18 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, इंदौर में IIT की कर रहा था तैयारी इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। वह 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर एक्टिवा पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक से मौत; VIDEO इंदौर एक्टिवा पर बैठे-बैठे किराना व्यापारी को हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने सीपीआर दिया। रिस्पॉन्स नहीं मिला तो पास में निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    'क्या तेजप्रताप रेपिस्ट हैं जो उन्हें पार्टी से निकाला':अनुष्का के भाई आकाश बोले- इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए, बहन के लिए आखिर तक लड़ेंगे
    Next Article
    Dutch spies say Russian hackers targeted police

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment