भारत-पाक मैच पर कांग्रेस नेता रंधावा-अखिलेश यादव का VIDEO:बोले- जब मैच होगा तो देशभक्ति कहां रहेगी, पंजाब झेल चुका है ड्रोन-मिसाइल हमले
4 hours ago

एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए पंजाब से सांसद और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भारत-पाक युद्ध के दौरान ड्रोन और मिसाइल हमलों की भयावहता को सहा है, ऐसे में बीसीसीआई का पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार होना बेहद शर्मनाक है। रंधावा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से मैच खेलकर हम अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों को फंड कर रहे हैं जो हमारे सैनिकों का खून बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, "कोई भी सच्चा देशभक्त यह मैच नहीं देखेगा। हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा रहना चाहिए और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।" यूपी के पूर्व सीएम ने पूछा मैच देखने जाएंगे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किए गए एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव रंधावा से पूछते हैं, “क्या आप क्रिकेट मैच देखने जाएंगे?” इस पर रंधावा जवाब देते हैं, “कभी आप हमारे यहां आइए, मेरे तो ऊपर से पाकिस्तान से ड्रोन आते हैं। तो मैं इनका क्रिकेट मैच कैसे देख पाऊंगा?” अखिलेश यादव इस पर प्रतिक्रिया देते हैं, “हां, ये मुसीबत कैसे चलेगी?” इसके बाद रंधावा तंज कसते हुए कहते हैं, “इनके बड़े नेता का बेटा बीसीसीआई का चेयरमैन है। जब मैच होगा, तो फिर देशभक्ति कहां रह जाएगी?” इस बयान के जरिए रंधावा ने एक बार फिर पाकिस्तान से मैच खेलने पर सवाल खड़े किए हैं और इसे सैनिकों के बलिदान के खिलाफ बताया है। 500 मीटर दूरी वाले बमों से नहीं डरते हैं
सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब में गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद हैं। उनका लोकसभा हलका पाकिस्तान की सीमा से लगता है। जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब उनके हलके में भी नुकसान हुआ था। कई जगह पाकिस्तान की तरफ से छोड़ी गई मिसाइलें गिरी थीं। वह उस समय खुद इलाके में लोगों के साथ सक्रिय थे। उन्होंने उस समय लोगों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा था कि पाकिस्तान से 500 मीटर की दूरी पर बैठे लोग बमों से नहीं डर रहे, जबकि 5,000 किलोमीटर दूर दहशत का माहौल है। आप लोगों की वजह से ही देश सुरक्षित है।
Click here to
Read more