जयपुर में मैच-फिक्सिंग से घिरे आयोजक करा रहे थे लीग:इंटरनेशनल क्रिकेटर पहुंच गए थे, मैच शुरू होने से पहले टूर्नामेंट कैंसिल हुआ
5 hours ago

जयपुर में पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटरों वाली लेजेन टी-10 लीग मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले कैंसिल हो गई। खेल परिषद को लीग आयोजकों के मैच फिक्सिंग के आरोपी से घिरे होने की जानकारी मिली थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में शुक्रवार (8 अगस्त) से लीग की शुरुआत होनी थी। इसके लिए रॉस टेलर हर्शल गिब्स जैसे क्रिकेटर जयपुर पहुंचे हैं। खेल विभाग के सचिव का कहना है आयोजकों ने कोई पैसा जमा नहीं कराया है। इसलिए उनका सामान भी जब्त किया जाएगा। टूर्नामेंट के फाउंडर पर आरोप, को-फाउंडर पर बैन इस लीग का आयोजन क्रिक प्लेक्स स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड करा रहा था। लीग के फाउंडर चिरंजीवी दुबे पर मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों के साथ चौथ वसूली के आरोप हैं। वहीं, लीग के को-फाउंडर मीनाक्षी अग्रवाल के पति दीपक अग्रवाल पर ICC प्रतिबंध भी लग चुका है। इसलिए खेल परिषद ने परमिशन कैंसिल कर दी है। आयोजकों को नोटिस देकर उन पर लगे आरोपों पर भी सवाल पूछा गया है। टूर्नामेंट कैंसिल होने पर क्या बोले खेल सचिव नीरज के पवन... कंपनी के निदेशक जिन्होंने टी-10 लीग के लिए आवेदन किया था। उन पर पूर्व में ICC और BCCI द्वारा मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं। चिरंजीव नाम का एक व्यक्ति जिसने इस लीग के आयोजन से संबंधित कामकाज को लेकर हमसे संपर्क किया था। उसकी आइडेंटी को लेकर भी काफी गड़बड़ी मिली हैं। ऐसे में मौजूदा हालात में हमने लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। भुगतान नहीं करने पर स्टेडियम में लगे संसाधन होंगे जब्त नीरज कुमार पवन ने कहा कि आयोजकों ने अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। जबकि आज से ही लीग की शुरुआत होने वाली थी। लेकिन आखिरी वक्त पर 7 अगस्त को होने वाले मैच को स्थगित कर 8 अगस्त से लीग शुरू करने का फैसला किया गया था। जबकि पूरे स्टेडियम में खेल परिषद ने काफी काम करवाया है। जब तक नियमानुसार भुगतान नहीं कर देते। उनके द्वारा स्टेडियम में लगाए गए संसाधनों को खेल परिषद द्वारा जब्त किया जाएगा। ये भी पढ़ें... जयपुर में दिखेगा 10-10 ओवर के मैच का रोमांच:7 दिन इरफान-यूसुफ पठान समेत कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टेनिस बॉल से खेलेंगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब जयपुर में 10-10 ओवर के मैच का रोमांच दिखेगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार से लेजेन-जी टी-10 लीग की शुरुआत होने जा रही है। टेनिस बॉल से खेले जाने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एरन फिंच जैसे पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी इन 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more