15 अगस्त से पहले जैसलमेर बॉर्डर पर जासूसी:रेगिस्तान में मिला चाइनीज हाईटेक ड्रोन, BSF हाई अलर्ट पर
6 hours ago

राजस्थान से लगे इंटरनेशनल बॉर्डर पर 15 अगस्त से पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) हाईअलर्ट पर है। एजेंसी के जवानों ने जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व श्रीगंगानगर से लगते बॉर्डर पर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है। इस बीच गुरुवार शाम को जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को एक चाइनीज ड्रोन मिला है। सूत्रों के अनुसार ये एक चाइनीज हाईटेक जासूसी ड्रोन है। इसमें एक कैमरा भी लगा है। ड्रोन के कंट्रोल को लेकर जांच जानकारी के अनुसार जवानों को ड्रोन जैसलमेर के सेक्टर साउथ में मिला था। फिलहाल इसके कंट्रोलिंग को लेकर जांच की जा रही है कि इसे कहां से ऑपरेट किया जा रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान बॉर्डर से लगते इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे। इस कारण सिक्योरिटी एजेंसी यहां ड्रोन फ़्लाइंग व अन्य जासूसी उपकरणों को लेकर ज्यादा सतर्क हो गईं हैं। ड्रोन की रेंज और फीड खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां सूत्रों के अनुसार ड्रोन के जरिए जासूसी की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन की रेंज और फीड खंगाल रही है। इसके साथ ही ड्रोन में कौनसा कैमरा और तकनीक थी इसकी भी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में आम नागरिकों द्वारा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। इसलिए आशंका है कि ये जासूसी के लिए उड़ाया गया था। लोंगेवाला सेक्टर भारत-पाक की युद्ध हिस्ट्री में अहम 1971 के जिस युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, उसकी शुरुआत बांग्लादेश से पहले राजस्थान बॉर्डर से हुई थी। पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा से हमला किया और उसे लोंगेवाला में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के 2000 सैनिकों के सामने हमारे 120 जवानों ने जमकर मुकाबला किया। एयरफोर्स के 4 हंटर विमानों ने पाकिस्तान के 45 चाइनीज टैंक ब्लास्ट कर दिए थे। .... राजस्थान में जासूसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... 1. DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर से जयपुर में होगी पूछताछ:पाकिस्तानी एजेंट फर्जी अधिकारी बनकर करता था बात, सेना से जुड़ी जानकारी देने का आरोप पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़े गए DRDO के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को सुरक्षा एजेंसियां लेकर जयपुर रवाना हुई। अब महेंद्र से जयपुर में CIC (सेन्ट्रल इंटेरोगेशन कमेटी) में पूछताछ होगी। (पढ़ें पूरी खबर) 2. जैसलमेर में BSF के 59 ऊंट रिटायर:10 साल तक सेना के जवानों के साथ दी सेवाएं, अब ग्रामीण करेंगे देखभाल भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर सेना के जवानों के साथ तैनात ऊंटों को रिटायर किया गया है। ऐसे करीब 59 ऊंट रिटायर हुए है। अब इनकी देखभाल सरहदी गांव के ग्रामीण करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more