'स्वास्थ्य मंत्री ने दिलीप जायसवाल से 25 लाख लिए,फ्लैट खरीदा':PK बोले- मैंने JDU छोड़ी तो केस कर दिया; BJP वाले कंबल ओढ़कर घी पीते हैं
4 hours ago

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपए की कथित घूस ली थी।' 'इससे उन्होंने दिल्ली के द्वारका में पत्नी के नाम पर फ्लैट खरीदा। इसके बदले में जायसवाल के किशनगंज स्थित मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया।' 'मंत्री मंगल पांडे हेल्थ मिनिस्टर हैं और दिलीप जायसवाल मेडिकल कॉलेज चलाते हैं। पैसा लेते ही मंगल पांडे ने दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी बना दिया गया।' 21 लाख की एम्बुलेंस को 28 लाख में खरीदा गया 'फरवरी 2022 में स्वास्थ्य विभाग ने 200 करोड़ रुपए में 1250 एम्बुलेंस खरीदने का टेंडर जारी किया। 466 एम्बुलेंस टाइप सी बिहार सरकार ने खरीदी।' 'एक एम्बुलेंस की कीमत 19 लाख 58 हजार 257 रुपए है। टाटा मोटर और फोर्स मोटर आधिकारिक रूप से एम्बुलेंस बनाती है। 22 अप्रैल 2025 को 28 लाख 47 हजार 580 रुपए की दर पर एक एम्बुलेंस खरीदी गई।' 'टाटा मोटर को टेक्निकल ग्राउंड पर टेंडर से हटा दिया गया। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में ज्यादा कीमत पर एम्बुलेंस खरीदी गई। फोर्स मोटर के एम्बुलेंस का मार्केट रेट 21 लाख है और बिहार सरकार 28 लाख रुपए में एम्बुलेंस खरीद रही है।' मैंने JDU छोड़ी दो दबाव बनाने के लिए केस किया 'कल इन लोगों ने मेरे खिलाफ कई केस जारी किए हैं। इनको लगा कि ये लोग पढ़े लिखे है तो कागज से बात करेंगे। इसके पहले राजद वालों ने भी मेरी जाति को लेकर खुलासा किया था। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।' 'जब मैंने जेडीयू छोड़ा था तो मुझ पर दबाव बनाने के लिए केस लगाया था। ये मामला कोर्ट में गया वहां भी खारिज कर दिया गया। ये केस चोरी का नहीं है और ना ही धोखाधड़ी का है। प्रशांत किशोर का 2018 से चलने वाला पेज है।'
Click here to
Read more