भास्कर अपडेट्स:हिमाचल के चंबा में कार खाई में गिरी, 6 की मौत; इनमें फौजी समेत एक ही परिवार के 4 लोग
11 hours ago

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई। जिसके बाद कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। मरने वालों में एक फौजी भी शामिल है, जो 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसा रात 9 बजकर 20 मिनट तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में हुआ है। पुलिस के अनुसार, चनवास में पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान सीधे HP-44-4246 नंबर स्विफ्ट गाड़ी पर गिरी। जिसके बाद गाड़ी खाई में जा गिरी। रात में शवों को 3 बजे तक खाई से सड़क तक लाया जा सका। अब सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए तीसा अस्पताल लाए गए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... गुजरात HC ने बलात्कार मामले में आसाराम बापू की जमानत 21 अगस्त तक बढ़ाई गुजरात उच्च न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर बलात्कार के मामले में दोषी आसाराम बापू की जमानत 21 अगस्त तक बढ़ा दी। आसाराम अगस्त 2013 से स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में जेल में हैं। बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद आसाराम को गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या कर दी गई। निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ें... 2025 में जून तक 2,458 उड़ानें कैंसिल या रि-शेड्यूल हुईं, सरकार ने संसद में जानकारी दी केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि इस साल अब तक कुल 2,458 उड़ानों को रेगुलेटरी और जियो पॉलिटिकल कारणों से कैंसिल या रि-शेड्यूल किया गया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक लिखित उत्तर में बताया कि उड़ानों की देरी या रद्द होने की स्थिति में एयरलाइंस को ईंधन, क्रू का ओवरटाइम, रखरखाव, हवाई अड्डा शुल्क और री-बुकिंग जैसी लागतों का सामना करना पड़ता है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में एयरलाइंस को यात्रियों को रिफंड या मुआवजा देना अनिवार्य होता है, विशेषकर अगर देरी अधिक हो या उड़ान रद्द की जाए। सबसे ज्यादा इंडिगो की 1,017 फ्लाइट कैंसिल या रि-शेड्यूल हुईं। वहीं एअर इंडिया की 662, एअर इंडिया एक्सप्रेस की 427, स्पाइसजेट की 334 और अकासा एयर की 18 फ्लाइट्स पर असर पड़ा।
Click here to
Read more