'आज मैं शून्य हो गया...गुरु जी चले गए':शिबू सोरेन के निधन पर हेमंत का पोस्ट; झारखंड आंदोलन से लेकर CM बनने तक की 15 PHOTOS
2 days ago

''आज मैं शून्य हो गया हूं...गुरु जी छोड़कर चले गए।'' पिता के निधन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने X पर ये भावुक पोस्ट लिखा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक शिबू सोरेन को 'दिशोम गुरु' के नाम से जाना जाता है। वे किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें करीब डेढ़ महीने पहले स्ट्रोक भी आया था। जिसके बाद वे एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे।
गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला और न्यूरोलॉजी की टीम उनका इलाज कर रही थी। लंबी बिमारी के बाद सोमवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली। नीचे शिबू सोरेन से जुड़ी कुछ तस्वीरें देखिए... ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... शिबू सोरेन से ‘दिशोम गुरु’ बनने की कहानी:धान कटनी आंदोलन की शुरुआत की, आदिवासियों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाते थे राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन (गुरुजी) का सोमवार को निधन हो गया। दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। बीते कुछ दिनों से वहां भर्ती थे। न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। 81 साल के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्म वर्तमान रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के नेमरा में 11 जनवरी 1944 को हुआ था। गांव के ही स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लिए दिशोम गुरु का जीवन संघर्षों भरा रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more