आर्मी एरिया में पाकिस्तानी नंबरों पर बात करते हुए पकड़ा:जैसलमेर में जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तारी, 15 दिन पहले मैनेजर पकड़ा गया था
22 hours ago

राजस्थान के जैसलमेर में जांच एजेंसियों ने एक और संदिग्ध को जासूसी के आरोप में पकड़ा है। इस बार कार्रवाई जैसलमेर-जोधपुर रोड के आर्मी एरिया में हुई है। आरोपी यहां के एक रेस्टोरेंट में काम करने आया था। वो पाकिस्तानी नंबरों पर किसी से बात कर रहा था। उसके मोबाइल में कई और पाकिस्तानी नंबर सेव मिले हैं। मंगलवार के पकड़े गए आरोपी जीवन खान (25) को पूछताछ के लिए संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा। इसी महीने जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा गया था। आर्मी एरिया में रेस्टोरेंट में करता था काम सूत्रों के अनुसार जीवन खान 2-3 साल पहले आर्मी एरिया में ही किसी रेस्टोरेंट में काम करता था। वो अब वापस यहां काम करने के लिए आया हुआ था। सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से एजेंसियों के रडार पर था। उसकी कॉल व एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान उसके मोबाइल पर पाकिस्तानी कॉल चल रही थी। 4 अगस्त को पकड़ा था DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान से लगते बॉर्डर एरिया में सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्टिव हैं। पाकिस्तान में बात करने या वहां किसी भी तरह के कनेक्शन रखने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही हैं। करीब 15 दिन पहले चांधन फील्ड फायरिंग रेंज से एक जासूस को पकड़ा गया था। आरोपी महेंद्र प्रसाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर था। पूरी खबर पढ़ें... 45 किलोमीटर की दूरी में दूसरा एक्शन जैसलमेर जिले में इस साल अब तक 3 जासूस पकड़े जा चुके पाकिस्तान जासूसों से क्या डिमांड करता है? एक्सपर्ट के अनुसार युद्ध के समय हर छोटी से छोटी जानकारी दुश्मन देश के लिए महत्वपूर्ण होती है। जासूस सीमावर्ती क्षेत्रों में हर तरह की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों को शेयर करते हैं। .... राजस्थान में जासूसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए...
Click here to
Read more