आतंकी अलर्ट के बाद बदली राहुल की यात्रा:सीतामढ़ी में बिना रोड शो किए सीधे मंदिर पहुंचे, 10 जगह स्वागत मंच बने, कहीं नहीं रुके
1 day ago

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव किया गया है। सीतामढ़ी में वे जिस कैंप में रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके। मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया है। राहुल गांधी अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से चल रहे हैं। राहुल गांधी को 12 बजे मोतिहारी पहुंचना था, लेकिन वो 11 बजे ही यहां पहुंच गए हैं। राहुल अब बीच में कहीं नहीं रुक रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा चौक पर जनसभा की। उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ वोटर अधिकार यात्रा नहीं है। ये आपके अधिकार की यात्रा है।' 'लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ नए वोटर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जुड़ गए। महाराष्ट्र में हमें उतने ही वोट मिले, जितने लोकसभा मे मिले थे, लेकिन जहां नए वोटर आए, वहां बीजेपी की जीत हुई।' राहुल ने कहा, 'अभी सिर्फ वोट चोरी हो रही है। वोट चोरी के बाद आपका राशन कार्ड और जमीन छीना जाएगा।' उन्होंने भाषण के अंत में कहा कि बिहारियों की राजनीतिक समझ का कोई मुकाबला नहीं। पुनौराधाम में राहुल ने माता जानकी की आरती की इससे पहले राहुल गांधी पुनौराधाम में माता जानकी के मंदिर पहुंचे। पूरे नियम से पूजा की। माता की आरती उतारी। मुख्य पुजारी से मंदिर के बारे में भी जाना। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी साथ रहे। मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल के गले में माला और चुनरी थी। मंदिर में पत्रकारों ने राहुल से बात करनी चाही, लेकिन वो बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए। वहीं बीजेपी के द्वारा तेजस्वी को राम विरोधी कहने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबकी अपनी-अपनी आस्था है।' पुनौराधाम में पूजा की कुछ तस्वीरें..
-------------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... ‘सम्राट चौधरी का मोहल्ला चकाचक, मुस्लिमों की बस्ती बेहाल’:डिप्टी CM का गांव दो हिस्सों में बंटा, लोग बोले- पैसा आता है, काम नहीं होता -------------------------------- वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more