फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में जमानत:पीड़िता बोली- लिवइन रिलेशन में थी, दुष्कर्म नहीं हुआ; महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा को फिल्म ऑफर किया था
2 months ago
दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले में फिल्म डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा को जमानत दे दी है। पीड़िता ने हलफनामे में कहा है कि वह सनोज मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और उसने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे। उसने यह भी कहा कि उसने मिश्रा के कुछ विरोधियों के दबाव में आकर FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद जस्टिस गिरीश कठपालिया ने शुक्रवार को सनोज कुमार मिश्रा को जमानत दे दी। जस्टिस कठपालिया ने कहा कि यह रेप की झूठी शिकायतें दर्ज करने का एक और मामला है। इससे न केवल आरोपी की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पूरे समाज में शक और अविश्वास भी पैदा होता है। सनोज मिश्रा ने महाकुंभ में माला बेचने के दौरान सोशल मीडिया पर फेमस हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल ऑफर किया था। रेप मामले में FIR दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें मार्च 2025 में गिरफ्तार किया था।
Click here to
Read more