पीएम मोदी ने किया इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण:पहले दिन महिलाएं कर रहीं सफर; सभी स्टेशन के नाम वीरांगनाओं के नाम पर
2 months ago

इंदौर में आज से मेट्रो की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसकी शुरुआत की। मेट्रो में पहले दिन महिलाएं सफर कर रही हैं। इंदौर में गांधीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की शुरुआत होगी। इंदौर मेट्रो के टर्मिनल का नाम देवी अहिल्या बाई होलकर स्टेशन रखा गया है। इसके अलावा सभी स्टेशनों के नाम भी वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। टर्मिनल से निकलने के बाद मेट्रो महारानी लक्ष्मीबाई स्टेशन, रानी अवंती बाई लोधी स्टेशन, रानी दुर्गावती स्टेशन और वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन तक जाएगी। इंदौर मेट्रो रेल का लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा यलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है, जिसमें पांच स्टेशन- गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा। पहले सप्ताह में मेट्रो में फ्री में सफर कर सकेंगे। तस्वीरों में देखिए इंदौर मेट्रो का शुभारंभ इंदौर मेट्रो के फेज-2 का जनवरी 2026 तक टारगेट
इंदौर मेट्रो काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि, इंदौर में अभी सिर्फ 5.9 किमी पर ही मेट्रो चलेगी। जबकि पूरा प्रोजेक्ट 31 किमी लंबा है। मिड सेक्शन अंडरग्राउंड है। इसकी टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more