ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पीएम मोदी:बीकानेर आकर करणी माता के करेंगे दर्शन, नाल में सेना के जवानों से मिल सकते हैं
2 months ago

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान आ रहे हैं। उनका सुबह 9.50 बजे तक दिल्ली से बीकानेर आने का प्रोग्राम हैं। मोदी देशनोक में अमृत योजना के तहत बने देश के रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन और देशनोक के पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। नाल एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अर्जुनराम मेघवाल उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक बीकानेर में रुकेंगे। अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 26,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें से एक देशनोक रेलवे स्टेशन भी है। 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के रख-रखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर नए राजमार्ग भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वे राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 7 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पलाना गांव में सभा स्थल पर इंतजाम सभा स्थल में 54 ब्लॉक: पलाना गांव में सभा स्थल में 54 ब्लॉक बनाए गए हैं। आगे का ब्लॉक वीवीआईपी, मीडिया और महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। सभा स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। 50 बेड का हॉस्पिटल: तेज गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर ही 50 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल बनाया गया है। यहां भर्ती करने की सुविधा रहेगी। दवाओं का भी इंतजाम रहेगा। सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। हर ब्लॉक में पानी की व्यवस्था: हर ब्लॉक में पानी के 100-100 कैम्पर रहेंगे। ठंडे पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जगह-जगह पानी के टैंकर रहेंगे। विधानसभावार भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। ये विशेष व्यवस्थाएं भी...
Click here to
Read more