पानीपत में पूर्व MLA के बेटे पर ED की कार्रवाई:गिरफ्तारी वारंट लेकर घर पहुंची टीम, नहीं मिले; बस अड्डे पर वारंट नोटिस चिपकाए
4 hours ago

पानीपत में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम समालखा पहुंची। टीम पूर्व कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे विकास छौक्कर का गिरफ्तारी वारंट लेकर आई थी। विकास के नहीं होने पर ईडी अधिकारियों ने नए बस अड्डे के गेट पर वारंट चस्पा कर दिया। गुरुग्राम ईडी कोर्ट में छौक्कर परिवार पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत केस चल रहा है। आरोप है कि सरकार की अफोर्डेबल होम योजना में इन्होंने 5 हजार से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की। इस मामले में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ईडी की गिरफ्त में हैं। उनका बड़ा बेटा सिकंदर जमानत पर है। छोटा बेटा विकास फरार है। 4 साल से चल रहा केस
करीब 500 करोड़ रुपए के इस मामले की सुनवाई गुरुग्राम कोर्ट में 16 नवंबर 2021 से चल रही है। विकास छौक्कर तब से कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं। मंगलवार को गुरुग्राम से आई ईडी टीम ने ईडी न्यायाधीश वाणी गोपाल द्वारा 6 अगस्त को जारी वारंट को कई जगहों पर चस्पा किया। ईडी सूत्रों के अनुसार विकास छौक्कर वारंट की तामील से बचने के लिए छिपे हुए हैं। अगली सुनवाई 19 नवंबर 2025 को होनी है। इस दौरान विकास का कोर्ट में पेश होना जरूरी है। वारंट चस्पा करते समय ईडी टीम की गाड़ी नए बस अड्डे के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में ईडी अधिकारी सवार नहीं थे
गुरुग्राम से समालखा आई ईडी टीम की गाड़ी उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब ईडी अधिकारी नए बस अड्डे के सामने गाड़ी खड़ी करके अभियुक्त विकास छौक्कर की गिरफ्तारी वारंट को चस्पा कर रहे थे। हुआ यू कि पानीपत निवासी नीटू अपनी पिकअप गाड़ी को लेकर पानीपत की तरफ जा रहा था उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने पिकअप को टक्कर मारी। जिससे फॉर्च्यूनर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार समालखा नए बस अड्डे के पास खड़ी ईडी अधिकारियों की इनोवा गाड़ी से जा टकराई, जिससे पिकअप के साथ-साथ इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि ईडी अधिकारी उस समय कार में नहीं थे। इस संदर्भ मे समालखा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इस घटना मे कोई हताहत नहीं है। अभी तक उनके पास कोई लिखित शिकायत भी नहीं आई है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Click here to
Read more