आदमपुर एयरबेस के पास पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने का दावा:खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी किया, पीएम के दौरे से जोड़ा मामला
2 months ago

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाने का दावा किया है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। दावा किया गया कि जालंधर के आदमपुर कस्बे से सटे खुर्दपुर गांव में रेलवे स्टेशन के पास ये नारे लिखे गए हैं। कुछ नारे पाकिस्तान के समर्थन में लिखे गए हैं और यह भी दावा किया गया है कि सिख पाकिस्तानी सेना का समर्थन करते हैं। सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2 मिनट 52 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पन्नू ने धमकी दी है कि कुछ दिन पहले 13 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन आए थे और आज 23 मई को खुर्दपुर में ये नारे लिखे गए हैं। देहात पुलिस और जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो ये घटना देहात पुलिस के क्षेत्र में हुई है। मगर इसकी रेंज जीआरपी (रेलवे पुलिस) की पड़ेगी। मगर दोनों पुलिस सिस्टम मामले में जांच कर रहे हैं। इसे लेकर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये मामला वैसे तो रेलवे की रेंज में आता है। मगर फिर भी हमारी टीमें जांच कर रही हैं। वहीं, इस मामले में जालंधर रेंज के जीआरपी एसएचओ अशोक कुमार ने ऐसे किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की है और ना ही उन्होंने घटना से इनकार किया है। फिलहाल इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। जांच के बाद मामले में जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Click here to
Read more