अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी महीने:मंत्री विज ने किया दौरा, रक्षा मंत्री कर सकते हैं शुभारंभ, अयोध्या-लखनऊ-जम्मू-श्रीनगर के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स
16 hours ago

अंबाला के घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और फिनिशिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि अनिल विज ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि अंबाला एयरपोर्ट का शुभारंभ 15 अगस्त के आसपास कराया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया है और उनसे तारीख तय करने को लेकर पत्राचार शुरू हो चुका है। व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे विज वहीं, मंत्री अनिल विज व्यवस्थाओं को देखने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के बाहर बने पार्किंग, पार्क गार्डन को देखा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही बढ़ रही घास को काटवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी कमियों को जल्द पूरा कर लें। 10 दिन का टाइम है विज ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि आपके पास सिर्फ 10 दिनों का ही टाइम है। 10 दिनों में अपनी सभी व्यवस्थाओं को सुधार लीजिए। उसके बाद 15 अगस्त के आसपास इसकी शुरुआत करा दी जाएगी। विज ने एयरपोर्ट के अंदर तक निरीक्षण किया इस दौरान वे सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को बचे हुए कामों को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट पर सभी तैयारी पूरी वहीं शुक्रवार को मंत्री विज ने बताया कि अंबाला छावनी में एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं और एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक अहम स्टेशन है, जिसकी कनेक्टिविटी रेलवे, सड़क और आस-पास के राज्यों से बहुत मजबूत है। यहां से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से सीधी पहुंच है। विज ने बताया कि अंबाला की सीधी कनेक्टिविटी साइंस इंडस्ट्री, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से भी है, जिससे यह एयरपोर्ट भविष्य में काफी सफल साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र मिल चुका है, जिसमें अंबाला से तीन एयरलाइंस को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस भी यहां से उड़ानें शुरू करने की स्वीकृति मांग रही हैं।
Click here to
Read more