अमेरिका ने भारतीय ट्रक ड्राइवरों का वीजा रोका:पंजाबी ड्राइवर के ट्रक से 3 मौतों के बाद फैसला, नए जाने वालों पर ही रहेगी रोक
2 days ago

अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब के ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में 2 अमेरिकियों की मौत के बाद अमेरिका ने ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा दी है। ये रोक नए वीजा पर रहेगी, पुराने ड्राइवरों के वीजा रद्द नहीं होंगे। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं। विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या, अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की रोजी-रोटी को भी प्रभावित कर रही है। फ्लोरिडा हादसा और वोट बैंक की राजनीति बने वीजा रोक की वजह
13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हुआ। इसमें भारतीय सिख ड्राइवर के गलत यू टर्न के कारण तीन अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में अवैध वीजा को लेकर बहस छिड़ गई। ट्रंप और कैलिफोर्निया प्रशासन ने एक-दूसरे को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने ड्राइवरों के नए वीजा पर रोक लगा दी। सड़क पर गलत यू टर्न का वीडियो सामने आया
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि भारतीय मूल का एक सेमी ट्रक ड्राइवर सड़क पर अचानक गलत तरीके से यू-टर्न लेता है। उसी समय सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाती है। इस ट्रक को 28 वर्षिय हरजिंदर सिंह चला रहा था। जांच में आया कि वह अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा था। इस दुर्घटना में मिनी वैन चला रहे 30 वर्षीय युवक, उसके साथ बैठी 37 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हरजिंदर सिंह के एक गलत यू-टर्न के कारण अमेरिकी सरकार ने तत्काल प्रभाव से व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए वीजा पर रोक लगा दी है। यह पहली बार है जब एक व्यक्ति की गलती से पूरी ट्रकिंग इंडस्ट्री पर असर हुआ है। एक्सीडेंट के बहाने राजनीति, डेमोक्रेट और रिपब्लिकन आमने-सामने
इस दुर्घटना के बाद अमेरिका की दो पार्टियों डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में प्रवासी ड्राइवरों के वीजा पर बहस छिड़ गई है। इसका एक कारण ये भी है कि कैलिफोर्निया पर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी का कंट्रोल है और एक्सीडेंट करने वाला हरजिंदर सिंह यहीं रहता है और यहीं से अपना कॉमर्शियल लाइसेंस लिया है। यहां के वोट बैंक को साधने के लिए ट्रंप प्रशासन ने इस हादसे के लिए सीधा कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं गवर्नर गेविन न्यूसोम के ऑफिस ने भी ट्रंप प्रशासन को इसका जवाब दिया है। उसका कहना है कि ट्रंप के तहत संघीय सरकार ने ही हरजिंदर सिंह को अपना वर्क परमिट जारी किया था और कैलिफोर्निया ने उनके प्रत्यर्पण में सहयोग किया है अमेरिकी ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में 1.50 लाख पंजाबी ड्राइवर
2021 के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में विदेशी मूल के ट्रकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों की संख्या 7,20,000 तक पहुंच चुकी है। इनमें डेढ़ लाख के करीब ड्राइवर पंजाबी हैं।
विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या की वजह ट्रक ड्राइवरों की मांग है। इस साल की शुरुआत में वित्तीय कंपनी ऑल्टलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 24 हजार ट्रक ड्राइवरों की कमी है। इस कमी के कारण सामान समय पर नहीं पहुंच पाता और माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। अमेरिकी न्यूज चैनल एएसएएम न्यूज के अनुसार, जून 2025 के हालिया आंकड़े बताते हैं कि करीब 1.50 लाख सिख अमेरिकी ट्रकिंग उद्योग में काम कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 90% ट्रक ड्राइवर हैं। 10 सवाल-जवाबों से जानें अब भारतीय ड्राइवरों का फ्यूचर क्या?
सवाल- क्या प्रोफेशनल ड्राइवरों के वीजा रोक का पुराने काम करने वालों पर प्रभाव होगा?
जवाब-नहीं। इंडस्ट्री में पुराने ट्रक ड्राइवरों पर इसका कोई असर नहीं है।
सवाल-क्या अमेरिका में रह रहे नए लोगों को हैवी लाइसेंस मिल पाएगा?
जवाब- इस पर ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट फैसला नहीं लिया है, नए लाइसेंस नियम सख्त हो सकते हैं।
सवाल- भारत से अमेरिका में जाने वालों पर क्या असर होगा?
जवाब-वर्कर वीजा में केवल ड्राइवरों के लिए वीजा नहीं मिलेगा। अन्य पर रोक नहीं है।
सवाल- इस हादसे से पुराने ट्रक ड्राइवरों पर अमेरिका छोड़ने की तलवार लटक सकती है?
जवाब-हां, लेकिन केवल उन पर ही जिनका लाइसेंस अवैध निकलता है या जो अंग्रेजी नहीं जानते। सवाल-कितने भारतीय ड्राइवर इस फैसले से प्रभावित होंगे?
जवाब- अभी केवल नए वीजा धारक ही प्रभावित होंगे।
सवाल-अमेरिका में ड्राइवर के तौर पर जाने वालों के लिए विकल्प क्या हैं?
जवाब-फिलहाल वीजा बहाली तक नए ड्राइवर नहीं जा सकेंगे। कनाडा,ऑस्ट्रेलिया,इटली,दुबई जैसे देशों में जाने का विकल्प खुला रहेगा।
सवाल-क्या कनाडा,ऑस्ट्रेलिया,यूरोप जैसे देशों में अभी भी ऐसे वीजा खुले हैं?
जवाब- हां,दूसरे देशों में वीजा पर रोक नहीं है। समय-समय पर वीजा खुलते हैं।
सवाल-अमेरिका में अन्य कैटेगरी (IT, मेडिकल, H1B आदि) पर इसका असर होगा या नहीं।
जवाब-ड्राइवरों को छोड़कर अन्य वर्कर वीजा पर कोई असर नहीं होगा।
सवाल-लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन पर क्या असर पड़ेगा?
जवाब-बिल्कुल पड़ेगा।अमेरिका पहले से ही ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है। लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन पहले से ही प्रभावित है। माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। अमेजन, टायसन और जनरल मिल जैसे बड़े अमेरिकन लॉजिस्टिक सेक्टर ड्राइवरों की कमी से जूझ रहे हैं।
सवाल-जिनके पास वर्क वीज़ा है, उनका क्या होगा?
जवाब- उन पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा। भारतीय ड्राइवरों के लाइसेंस को लेकर जरूर सख्ती और रिव्यू हो सकता है।
Click here to
Read more