अमित शाह ने स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया:29 विधानसभाओं के स्पीकर, 6 राज्यों की विधान परिषदों के चेयरमैन शामिल हुए
23 hours ago

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन चलेगी। इसमें 29 राज्यों की विधानसभाओं के स्पीकर और छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति हिस्सा लेंगे। इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त, 1925 को विट्ठलभाई पटेल सेंट्रल असेंबली के पहले भारतीय स्पीकर चुने गए थे। इसके 100 साल पूरे होने पर यह कॉन्फ्रेंस हो रही है। इस मौके पर भारत के पहले चुने गए स्पीकर विट्ठलभाई पटेल की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दिल्ली विधानसभा में कॉन्फ्रेंस होने की खास वजह ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस दिल्ली विधानसभा में आयोजित किए जाने की भी एक खास वजह है। जिस सफेद इमारत में दिल्ली की मौजूद विधानसभा है, अंग्रेजी शासन के दौरान वह सेंट्रल असेंबली हुआ करती थी। इसी जगह भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 8 अप्रैल, 1929 को दो बम फेंके थे। इस घटना का मकसद किसी को मारना या नुकसान पहुंचाना नहीं था। बम में विस्फोटक के साथ धुआं पैदा करने वाले पदार्थ ही थे। इसका मकसद ब्रिटिश सरकार तक अपनी बात पहुंचाना था। यही वजह थी कि बम फेंकने के बाद दोनों क्रांतिकारियों वहां से भागे नहीं बल्कि इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी दी थी। बम कांड में दोषी पाए जाने पर दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। बटुकेश्वर दत्त को अंडमान-निकोबार की सेल्यूलर जेल (काला पानी) भेजा गया था। वहीं, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की हत्या मामले में 24 मार्च, 1931 दी गई थी। संसद बनने तक इसी 1 महीने पहले 7 राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक हुई थी करीब एक महीने पहले 14 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक हुई थी। बैठक में MP विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, UP के स्पीकर सतीश महाना, राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया, पश्चिम बंगाल के स्पीकर विमान बनर्जी, उड़ीसा की स्पीकर सुरमा पाढ़ी, सिक्किम विधानसभा के स्पीकर मिंगमा नोरबू शेरपा और राज्यों विधानसभाओं के सचिवों ने हिस्सा लिया था। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more