अंतिम यात्रा पर कश्मीर में शहीद बिहार का जवान:बेटा पापा से बात करने की जिद्द कर रहा; पत्नी बोली-पति की वर्दी पर स्टार लगने वाला था
2 months ago

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए संतोष यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 8 बजे भागपुर के इस्माइलपुर गांव लाया गया। थोड़ी देर में घर से एक किलोमीटर दूर खेत में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की पार्थिव देह को फूलों से सजी सेना की गाड़ी में घर तक लाया गया। रास्ते में भागलपुर से नवगछिया तक भारत माता के नारे लगते रहे। जिन रास्तों से जवान को लाया गया लोग सड़कों पर तिरंगा लिए दिखाई दिए। सेना की गाड़ी के साथ देश भक्ति गीत बजते रहे। शहीद संतोष का 4 साल का बेटा रोए जा रहा है। वो अपने पापा से बात करना चाहता है। बार-बार कह रहा है, 'मुझे पापा से बात करवा दो।' वहीं पत्नी के आंसू भी नहीं रुक रहे। रोते-रोते कह रही हैं, 'एक अक्टूबर को मेरे पति की वर्दी पर स्टार लगता। उनका प्रमोशन होने वाला था। वो JCO बनते।' शहीद संतोष यादव के भाई अभिनव कुमार ने बताया- 'भाई की मौत आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुई है। वो 4 साल में रिटायर्ड होने वाले थे। अपने बड़े बेटे को भी सेना में भेजना चाहते थे।' शहीद के गांव की तस्वीरें देखिए... पटना एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि बुधवार रात शहीद का शव पटना पहुंचा। एयरपोर्ट पर संतोष यादव को श्रद्धांजलि दी गई । शहीद जवान की अंतिम यात्रा से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए
Click here to
Read more