अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी:भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया
2 months ago

पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच बने अटारी-वाघा बॉर्डर पर मंगलवार (20 मई) को 12 दिन बाद रिट्रीट सेरेमनी हुई। ये सेरेमनी करीब 1 घंटा तक चली। 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद इसे 7 मई को बंद कर दिया गया था। BSF की तरफ से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। रिट्रीट के दौरान भारत और पाकिस्तान सीमा पर बने गेट बंद रखे गए। दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। इस दौरान BSF की महिला जवानों की टुकड़ी ने भी परेड की। भारत की तरफ से रिट्रीट देखने के लिए भारी संख्या में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। BSF जवानों ने जोश दिखाया तो उन्होंने सीटी और तालियां बजाई। हालांकि पाकिस्तान की तरफ वाली गैलरी खाली दिखी। भीड़ दिखाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने वहां के वर्कर्स को गैलरी में बिठाया। अटारी-वाघा के अलावा फिरोजपुर में हुसैनीवाला और फाजिल्का में सादकी बॉर्डर पर भी रिट्रीट हुई। बता दें कि रिट्रीट सेरेमनी साल 1959 से दोनों देशों के बीच रिवाज के तौर पर हो रही है। रिट्रीट सेरेमनी के PHOTOS... रिट्रीट सेरेमनी के मिनट-टु-मिनट अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more